ग्रेटर नोएडा में बदमाश पुलिस को सरेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं. दरअसल थाना सूरजपुर के माहौल पाली गांव में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है. जहां पर दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर निशाना साध कर हमला करने की कोशिश की. वहीं बदमाशों की साजिश सफल ना होने पर दबंग सरेआम हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 15 सेकंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि दो युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं. अचानक बाइक सवार बदमाश एक व्यक्ति पर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं. हालांकि बदमाशों द्वारा लक्ष्य बनाए गए युवक ने तत्परता दिखाते हुए भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हादसे में युवक बाल-बाल बच गया . घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है. ताकि बदमाशों की पहचान हो सके
घटना से इलाके में फैली दहशत
इस घटना ने इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. अपनी सुरक्षा को लेकर लोग परेशान हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसी घटनाएं शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024