एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां थाना बीटा 2 क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी है। वहीं हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक श्ख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कासना के एक शादी समारोह से सभी लोग लौट रहे थे और अपने घर कुलेशरा जा रहे थे तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया।

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में मोटरसाइकिल सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में भी जुटी हुई है।

By Super Admin | April 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1