चलती ट्रेन में अक्सर लोग लटककर या दरवाजों पर पैर लटका कर बैठ जाते हैं. ऐसा करने से मना करने पर ट्रेन में जगह ना होने का हवाला देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि ऐसा करना आपको काफी भारी पड़ सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक शख्स ने ट्रेन में पैर लटका कर बैठने का हर्जाना भुगत लिया है. ऐसा आपके साथ हो इससे पहले ही बेहतर होगा कि आप ऐसा करना छोड़ दें. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है.
चलती ट्रेन में बाहर पैर लटकाकर बैठना शख्स को पड़ा भारी
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के अजायपुर स्टेशन के पास एक शख्स को चलती ट्रेन में बाहर पैर लटका कर बैठना भारी पड़ गया. ट्रेन के बाहर पैर लटकाकर बैठे यात्री के पैर में गंभीर चोट आ गई है. शख्स के पोल से टकराकर घायल होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने रेलवे पुलिस को शख्स के घायल होने की सूचना दी. जिसपर आरपीएफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल शख्स को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024