ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से 15 गांवों में सीवर कनेक्शन के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। प्राधिकरण की तरफ से यह शिविर 07 जून से शुरू हो चुका है और 30 जून तक चलेगा। ग्रेटर नोएडा के गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सीवर कनेक्शन के लिए मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं।
इन गांवों को मिलेगा फायदा
जल-सीवर विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि विगत 7 जून से 15 गांवों में शिविर लगाया गया है, जो कि 30 जून तक चलेगा। ये गांव अजायबपुर, हजरतपुर, मकोड़ा, रिठौरी, डाबरा, इमलिया, पौव्वारी, घोड़ी-बछेड़ा, मायचा, खैरपुर गुर्जर, चौगानपुर, तुस्याना, लड़पुरा, घंघोला एवं थापखेड़ा हैं। सीवर कनेक्शन के लिए प्राथमिक विद्यालय/ बरातघर में शिविर लगाया जा रहा है। आवेदक अपना आधार व फोटो साथ शिविर में आकर आवेदन कर सकते हैं।
ये अधिकारी करेंगे ग्रामीणों की मदद
इसके अलावा जल-सीवर विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि सीवर कनेक्शन में किसी प्रकार की असुविधा होने पर सहायक प्रबंधक हरिंद्र सिह (7827104579), सहायक प्रबंधक पीपी मिश्रा (9810380863), प्रबंधक शुभांगी तिवारी (7000881709), प्रबंधक कनुप्रिया श्रीवास्तव (8874343300) और वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार के मोबाइल नंबर (9205691408) पर संपर्क किया जा सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि ग्रामीण शिविर में जाकर सीवर के कनेक्शन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने गांवों की स्वच्छता के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024