गौतमबुद्ध नगर के जिला कारागार में कैंसर जांच शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन भोर लिविंग हयूमनली फाउंडेशन द्वारा किया गया। जेलर जेपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में भोर लिविंग हयूमनली फाउंडेशन द्वारा कैंसर की जाँच हेतु कैम्प आयोजित किया गया है। जिसमें 325 पुरुष व 60 महिला बंदियों की जांच की गई।
धर्मशिला नारायणा के चिकित्सकों ने की जांचें
इस शिविर में ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर के साथ मधुमेह , थैलेसीमिया की जांच भी की गई। धर्मशिला नारायणा के चिकित्सकों द्वारा कैम्प में जांच की गई। शिविर में बंदी मरीजों का विशेष ध्यान रखा गया। साथ ही मरीजों को उचित सलाह और दवाएं उपलब्ध कराई गई।
शिविर में मौजूद रहे डॉक्टर
शिविर के दौरान डा. सुनीता जेटली , प्रो. दमन सालिया, डा. सुमेश कुमार , गौरी शंकर , रिनी और ज़िला कारागार के जेलर जेपी तिवारी , राजीव सिंह, डा. शिवशंकर गौतम , शिशिर कांत कुशवाह आदि रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022