NOIDA: सेक्टर-20 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है। जो कस्टमर से ये कहकर उसे झांसे में लेते थे, कि ये उनका क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देंगे। जो भी इनके झांसे में आता था। इस गैंग के सदस्य उनका डिटेल लेकर कार्ड का इस्तेमाल कर लेते थे। ऑनलाइन ठगी करने वाला ये गैंग उसी क्रेडिट कार्ड से गोल्ड क्वाइन खऱीदकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
देश भर में ठगी कर चुका है गैंग
इस गैंग के निशाने पर केवल एक या दो शहर नहीं, बल्कि ये पूरे देश में इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। सेक्टर -20 थाना पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो लाख की नकदी समेत मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। इसके अलावा इस गैंग के अकाउंट को भी फ्रीज कराया गया है। जिसमें करीब तीन लाख रुपये जमा हैं। ये गैंग हैदराबाद, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने गैंग को चारों सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उनसे पूछताछ जारी है, जिसके बाद कई और मामले के खुलासे की आशंका जताई जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024