बारिश के बीच सब्जियों के दामों में इजाफा, आलू, प्याज़, टमाटर के इतने बढ़ गए दाम

जहां एक ओर भीषण गर्मी ने लोगों की सेहत को बिगाड़ रखा है। तो वहीं दूसरी ओर काफी इंतजार के बाद हुई बारिश ने अब रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। बारिश के चलते सब्जियों के दामों में इजाफा हो गया है। गत सप्ताह के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र में बागवानी का रकबा कम होने के चलते मौसमी सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल आ गया है। प्याज व टमाटर के दामों में काफी तेजी आ गई है। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो गर्मी बढ़ने से बाहर से सब्जियों की कम आवक हो रही है।

हरी सब्जियों की कीमतों में 10 से 40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी
हरी सब्जियों की कीमतों में 10 से 40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। हरियाणा को होडल में यूपी व दिल्ली क्षेत्र से सब्जियां आती हैं। इसके कारण सब्जियां महंगे दामों में मिल रही हैं। शहर के पुराने जीटी रोड पर सब्जी की रेहड़ी लगाकर बैठे उमेश कुमार ने बताया कि गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे ही सब्जियों की कीमतों में भी तेजी आई है। आलू, प्याज, और टमाटर के दाम बढ़ चुके हैं। मौसमी सब्जी लौकी, तोरी, कद्दू, कटहल, खीरा भी गत सप्ताह में महंगे हुए हैं।

दामों में हुआ इतना इजाफा
आलू जहां पहले 20 रुपये किलो था वहीं अब 30 रुपये किलो हो गया है। प्याज जहां पहले 30 रुपये किलो था वहीं अब 60 रुपये किलो, टमाटर 20 रुपये किलो से 40 रुपये किलो, धनिया 100 रुपये किलो से 150 रुपये किलो, मिर्च 60 रुपये किलो से 90 रुपये किलो, अदरक 100 रुपये किलो से 150 रुपये किलो, तोरई 30 रुपये किलो से 60 रुपये किलो, घीया 20 रुपये किलो से 40 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो से 60 रुपये किलो , भिंडी 40 रुपये किलो से 60 रुपये किलो बिक रही है।

By Super Admin | June 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1