उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। गोली लगने वाले व्यक्ति के परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार को महुए गांव में हुई है।
यूपी में दो पक्षों में हुआ विवाद, चली गोली, एक व्यक्ति की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया है कि आरोपी इंद्रजीत यादव और अन्य लोग एक प्लॉट पर काम कर रहे थे, जब उनके और पीड़ित परिवार के बीच अज्ञात विषय को लेकर विवाद हो गया। इंद्रजीत यादव और उसके साथियों ने धर्मेंद्र यादव (30) और उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया है कि, आरोपियों में से एक ने यादव पर गोली चलाई और जिसके बाद सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
जमीन को लेकर हुआ विवाद!
पीड़ित पक्ष के एक व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार ने गांव में एक जमीन का बैनामा कराया था। उस जमीन में गांव के एक अन्य व्यक्ति का भी हिस्सा है। तहसील प्रशासन ने कुछ दिनों पूर्व उस जमीन की पैमाइश भी किया था। उसके बावजूद विपक्षी उनकी जमीन पर लगातार अवैध कब्जे का प्रयास कर रहे थे। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं हुई होती।
7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस गोलीकांड में मृतक के परिवार के तीन लोग भी जख्मी हो गए है। पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र और घायल परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला गिरवां थाना क्षेत्र का था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024