इधर टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, उधर भारत-श्रीलंका के शेड्यूल में हो गया बदलाव, जानें सिर्फ एक क्लिक में

भारत ने टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे को धराशाई कर दिया है. वहीं भारत की इस जीत के साथ ही टीम के एक और दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है. ये भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा हैं. हालांकि इस दौरे के शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो गया था मगर अब इसमें बदलाव किया गया है. पहले इस दौरे की शुरुआत 26 जुलाई को होनी थी लेकिन अब इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. आपको बताते चलें कि भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा हेड कोच गौतम गंभीर का पहला एसाइनमेंट है.

बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल
27 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. इसके तहत टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले स्टेडियम और तीन एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस दौरान भारतीय टीम तीन टी20 मुकाबले और तीन वनडे सीरीज खेलेगी. पुराने शेड्यूल के अनुसार तीनों टी20 मुकाबलों की तारीख 26 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई रखी गई थी. अब ये मुकाबले 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे. वहीं वनडे सीरीज के मैच अब 2 अगस्त, 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

मैचों के समय में कोई बदलाव नहीं
बीसीसीआई की ओर से मैचों के समय में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. सीरीज के तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से ही खेले जाएंगे. वहीं, वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे. बता दें, इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या टी20 टीम के कप्तान होंगे वहीं केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी जाएगी. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2021 में आखिरी बार बाइलेटरल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था. तब भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में दी गई थी. जहां वनडे सीरीज टीम इंडिया के नाम रही थी, लेकिन टी20 सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

By Super Admin | July 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1