Greater Noida: ग्रेटर नोएडा का एक बुजुर्ग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग व्यक्ति वृद्धा पेंशन के लिए लगभग 2 साल से कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं। रबुपुरा के रहने वाले वृद्ध बुधवार को भी क्लेट्रेट पहुंचकर डीएम सहित अन्य अधिकारियों से पेंशन शुरू करने की गुहार लगाई लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। यहां तक क्लेक्ट्रेट पहुंचे मंत्री संजय निषाद से भी वृद्ध ने पेंशन देने की गुहार लगाई।
दरसल, जेवर तहसील के अंतर्गत आने वाले रबुपुरा कस्बे के एक कॉलोनी रहने वाले गुलाब सिंह की दो साल से वृद्धा पेंशन नहीं आ रही है। गुलाब सिंह ने इस जिला समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया है। यहां तक ऑफिस भी पहुंचकर कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाईनहीं हुई। शुक्रवार को नोएडा के संवादाता से बुजुर्ग गुलाब सिंह ने बताया कि डीएम से पेंशन लगवाने के लिए मिलने गया था। उन्होंने यहां-वहां भेजा दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंत्री संजय निषाद से गुहार लगाई तो उन्होंने कहा कि हल होगा लेकिन कोई ठोस कार्रवाई हुई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024