DPS NTPC में बायोटेक्नोलॉजी कार्यशाला का आयोजन, 'एडूडएप' की मदद से करियर के अवसर के बारे में दी गई जानकारी

Greater Noida: बायोटेक्नोलॉजी साइंस की वो ब्रांच है, जिसमें बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी के आश्चर्यजनक मेल से रॉ मेटीरियल्स को आश्चर्यजनक इनोवेशन्स, डिस्कवरीज और प्रोडक्ट्स में बदला जाता है। भारत विश्व के टॉप 12 बायोटेक डेस्टिनेशन्स में से एक है और एशिया पेसिफिक में इसका तीसरा रैंक है। इस फील्ड के तहत सभी संभावित करियर के अवसर जैसे, फार्मास्यूटिकल, फूड मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, एजुकेशन और रिसर्च से संबद्ध कार्य शामिल हो गये हैं।

बायोटेक्नोलॉजी का विकास में बेहद अहम रोल

बायोटेक्नोलॉजी के योगदान को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। चाहे वो बायोफर्टिलाइज़र्स, बायोपेस्टीसाइड्स, ग्रीन रेवोलुशन या आईटी की फ़ील्ड में रेवोलुशन लाने वाली बायोइन्फॉर्मेटिक्स से संबंधित मुद्दे हो। बायोटेक्नोलॉजी भारत के युवा वर्ग के लिए रोज़गार के ढेरों अवसर मुहैया करवा रही है। बायोटेक्नोलॉजी पढ़ने वाले छात्रों के कई अन्य क्षेत्र में भी करियर के अभूतपूर्व विकास के लिए काफी संभावनाएं हैं। मेडिकल राइटिंग्स, कॉलेज और विश्वविद्यालय, फार्मास्युटिकल कंपनियां, आईटी कंपनियां, हेल्थ केयर सेंटर्स, एग्रीकल्चर सेक्टर, एनिमल हसबेंड्री, जेनेटिक इंजीनियरिंग, रिसर्च लैबोरेट्रीज और फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में भी इस फील्ड के विद्यार्थियों के लिए आपार संभावनाएं हैं।

10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन

इन्हीं सब बातों को ध्यान में लाने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल एन टी पी सी विद्युत नगर में बृहस्पतिवार को बायोटेक्नोलॉजी कार्यशाला कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के जीव विज्ञान के छात्र छात्राओं के लिए 'एडूडएप' के सहयोग से आयोजित हुई। कार्यशाला में छात्र पूरी तत्परता और रूचि लेते हुए प्रयोगों में तल्लीन दिखाई दिए। "एडूडएप" के ट्रेनर अलमज़ ज़ाकी का कहना था कि बच्चों में सीखने की बहुत ज्यादा लगन है। मौके पर बोलते हुए 'एडडूएप' के डायरेक्टर ध्रुव सैनी ने विद्यालय के साथ अपने लम्बे संपर्क को साझा करते हुए कहा कि डीपीएस बच्चों के सर्वांगीण विकास में सदैव तत्पर रहता है। इस तरह की कार्यशाला आज के समय में बेहद जरूरी होती जा रही है।

व्यवहारिक अनुभव लंबे समय रहते हैं याद

प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने जीव विज्ञान विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्र जो विषय व्यवहारिक अनुभव से सीखते हैं, उसे अधिक समय तक याद रख पाते हैं। इस तरह के कार्यशाला विद्यालय समय-समय पर करवाता रहता है। जिससे छात्र लाभान्वित होते रहें।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments

स्कूटी से स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एनटीपीसी दादरी क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौके पर हो मौत हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी दादरी के पटाड़ी गांव के रोड पर बुधवार की सुबह स्कूटी से छात्रा स्कूल जा रही थी। तभी ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है हादसे में मरने वाली छात्रा DAV स्कूल एनटीपीसी की थी। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पर मौजूद हैं।

ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस के मुताबिक, थाना जारचा क्षेत्र के हनुमानपुरी निवासी राकेश कुमार की बेटी मनेहा शाह बुधवार की सुबह की स्कूटी से स्कूल जा रही थी। इसी समय समय सड़क पार करते हुए ट्रक से एक्सीडेंट हो जाने के कारण मृत्यु हो गई है। पुलिस और परिजन मौके पर मौजूद है। चालक को ट्रक सहित हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | May 01, 2024 | 0 Comments

NTPC दादरी में स्वतंत्रता दिवस पर दिखे पारंपरिक रंग, राष्ट्रगान और परेड संग हुई कई खास प्रस्तुतियां

एनटीपीसी दादरी में 78वां स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। इसके बाद मुरलीधरन ने सीआईएसएफ जवानों और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया।

एनटीपीसी दादरी में पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये गए। इसके बाद सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत मॉक ड्रिल के अंतर्गत विभिन्न रोमांचक प्रदर्शन किये गए। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा बिंदू के. ने क्रमशः बाल वाटिका एवं बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके त्याग और बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन ने एनटीपीसी लिमिटेड की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्र की प्रगति में इसके महत्वपूर्ण योगदान और दादरी पावर स्टेशन की विशिष्ट उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। मुरलीधरन ने अपने संबोधन में विद्युत उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण और राख उपयोगिता के संबंध में उठाये गये कदमों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने समीपवर्ती क्षेत्रों में कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों जैसे बालिका सशक्तिकरण मिशन-2024 जैसी अन्य गतिविधियों का उल्लेख भी किया।

मुख्य अतिथि महोदय के संबोधन के उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बाल वाटिका, बाल भवन, वेलफैयर सेल, सरस्वती शिशु मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह में जागृति समाज की अध्यक्षा बिंदू के, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, कमाण्डेट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह, जागृति समाज की सदस्याएं, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित विद्युत नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

स्वतंत्रता दिवस पर NTPC दादरी ने किया मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन

स्वतंत्रता दिवस की धूम पूरे देश में देखने को मिली। लेकिन एनटीपीसी दादरी में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के उदघाटन ने सभी का ध्यान खींचा। एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने और समीपवर्ती गांवों के स्वास्थ्य के लिए सजग रहते हुए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया। एनटीपीसी दादरी अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रमों के माध्यम से समीपवर्ती ग्रामवासियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन

सीएसआर द्वारा नवनिर्मित मोबाइल मेडिकल यूनिट एनटीपीसी दादरी के पास के गांवों में जरुरी हेल्थ सेवाओं जैसे कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य संवाद एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबइल लैब टेस्टिंग प्रदान करेगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक महिला डॉक्टर, एक लैब तकनीशियन, एक पैरा मेडिकल स्टाफ और एक समर्पित ड्राइवर सहित प्रोजेक्ट ऑफिसर काम करेंगे। इस पहल का उद्देश्य जरुरतमंद ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सेवा समय पर उपलब्ध कराना, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना एवं स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाना है।

मील का पत्थर साबित होगी ये पहल!

एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक, के सी मुरलीधरन ने कहा कि इस मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ हमारे समीपवर्ती ग्रामवासियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवा पर हमारा ध्यान हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो एक स्वस्थ, मजबूत समाज को बढ़ावा देता है।

उद्घाटन समारोह में ये लोग रहे मौजूद

उद्घाटन समारोह में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारको ने भाग लिया, जिनमें बिंदू के, अध्यक्ष जागृति समाज, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, कमाण्डेट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह, जागृति समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित समीपवर्ती ग्रामप्रधानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

NTPC दादरी में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक, सामुदायिक विकास की गतिविधियों पर अधिकारियों ने किया मंथन

ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी दादरी में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण और परियोजना प्रभावित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व एनटीपीसी प्रबंधन के बीच इस बैठक का आयोजन हुआ। सीएसआर-सामुदायिक विकास की गतिविधियों के संबध में बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक दादरी केसी मुरलीधरन ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रसाशन के अन्य अधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। वहीं अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यो एवं सीएसआर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम की रुपरेखा बताई।

मुख्य विकास अधिकारी ने एनटीपीसी के कार्यों को सराहा
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने एनटीपीसी द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए सराहना की। साथ ही जिले की कार्यदायी संस्थाओं को आदेशित किया, कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर कार्य के लिए दिये जा रहे बजट पर समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने गांवों के बेहतर विकास के लिए सहयोगात्मक प्रयास पर भी ध्यान केंद्रित किया। जनार्दन सिंह ने व्यावसायिक प्रशिक्षण, इन्फ्रास्ट्रकचर, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे आवश्यकता वाले कार्यों पर जोर दिया।

ग्राम प्रधान हमारे एक महत्वपूर्ण हित धारक- केसी मुरलीधरन
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दादरी केसी मुरलीधरन ने एनटीपीसी दादरी क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ग्राम प्रधान हमारे एक महत्वपूर्ण हित धारक हैं। उन्होंने इस संवाद बैठक की महत्वता पर भी जोर डाला। वहीं इस बैठक में सीएसआर बजट एवं गत वर्ष की उपलब्धियां एवं आगामी वर्ष में कराये जाने वालेकार्यो की रुपरेखा प्रस्तुत की गयी एवं बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में मौजूद रहे प्रतिनिधि
बैठक में प्रचालन एवं अनुरक्षण महाप्रबंधक गरुप्रसाद सिंह,अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन महाप्रबंधक एन एन सिन्हा, ए. के. घिल्डियाल, संबंधित अधिकारी सीएसआर, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) स्वेता, कार्यपालक (सीएसआर) निधि मेहरा, जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन की ओर से कार्यादायी एजेंसियां जैसे- ब्लॉक डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर (बिसरख), जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जल निगम आदि के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

By Super Admin | August 06, 2024 | 0 Comments

NTPC दादरी में बालिका सशक्तिकरण मिशन का शुभारंभ, मेरठ मंडलायुक्त ने अभियान की प्रशंसा की, 129 छात्राओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

NTPC दादरी में सीएसआर के तहत बालिका सशक्तिकरण मिशन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपने भाषण में सेल्वा कुमारी जे ने समीवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों और हौसलों को उड़ान देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनटीपीसी द्वारा चलाये जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने बालिकाओं के माता-पिता से कहा कि बच्चों के सपनों को उड़ान भरने दें और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकारी निदेशक (दादरी) गंपा ब्रह्माजी राव ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, व्यक्तित्व के विकास, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे कि वे भविष्य में सफलता प्राप्त कर सके।

129 छात्राओं को किया जाएगा प्रशिक्षित
इस अवसर पर मानव संसाधन अपर महाप्रबंधक विल्सन अब्राहम ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बालिका सशक्तिकरण मिशन की रुपरेखा बताई। चार सप्ताह तक चलने वाले बालिका सशक्तिकरण मिशन में समीपवर्ती सरकारी जूनियर हाई स्कूलों की 129 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया। पूर्ण रुप से आवासीय कार्यक्रम में बच्चो को ड्रेस, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक सामानों की किट प्रदान की गयी। कार्यक्रम में बालिकाओं को एकेडमिक्स, स्वच्छता, योग, सेल्फ डिफेंस, कम्युनिकेशन स्किल्स आदि की प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बालिकाओं को उनकी क्षमताओं के अनुरुप उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को निखार कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना। इस कार्यक्रम के दौरान वेल्फेयर सेल, डीएवी स्कूल और डीपीएस के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। यह कार्यक्रम 18 जून 2024 तक चलेगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस अवसर पर अध्यक्षा जागृति समाज राधिका राव, नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र कुमार सिंह, ए.सी.पी (दादरी) आर. सी पण्ड्या, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईंधन प्रबंधन) एन.एन सिन्हा, जागृति समाज की उपअध्यक्षाएं, जागृति समाज के सदस्यगण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण और यूनियन-एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद थे।

By Super Admin | May 22, 2024 | 0 Comments

इंटरनेशनल योग डे 2024 पर NTPC दादरी में योग शिविर का आयोजन

आज देशभर के बड़े नेताओं से लेकर देशभर के विभिन्न प्रशासन के अधिकारियों ने इंटरनेशनल योगा डे 2024 में भाग लिया। संस्थाओं में योगा डे के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी के वीआरसी, विद्युत नगर में योग शिविर का आयोजन किया गया।

योग के विभिन्न आसानों का किया सामूहिक अभ्यास

योगा की जागरुकता के उद्देश्य के लिए मनाए जाने वाले इस विशेष दिन के लिए सामूहिक रुप से लोगों ने शिविर में भागीदारी दिखाई। नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन दादरी में आयोजित योग शिविर में मुख्य महाप्रबंधक के.सी. मुरलीधरन, राजशेखर पाला, विल्सन अब्राहम, आर पी सिंह समेत विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया। साथ ही जागृति समाज की सदस्यों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों और विद्युत नगरवासियों ने हिस्सा लेकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।

शिविर में 450 लोगों ने लिया भाग

इस शिविर में 450 लोगों ने साथ आकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और रोज योग करने का मन बनाया। एनटीपीसी दादरी यूनिट से आए योग प्रशिक्षकों ने शिविर का संचालन करते हुए उपस्थित जन समुदाय को जीवन में योग अपनाकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया। साथ ही उपस्थित लोगों को स्वस्थ, निरोग एवं प्रसन्नचित्त जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

By Super Admin | June 21, 2024 | 0 Comments

NTPC दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ बड़ा वृक्षारोपण कार्यक्रम, कर्मचारियों ने ली पर्यावरण सरंक्षण की शपथ

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में एसटीपी टाउनशिप परिसर में बड़े वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’ रखी गई है।

कर्मचारियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री के सी मुरलीधरन ने वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। मुख्य महाप्रबंधक ने पर्यावरण संरक्षण-शपथ के माध्यम से कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। इसी अवसर पर एनटीपीसी दादरी टाउनशिप के निवासियों के लिये वल्कथॉन का आयोजन भी गया।

बालिकाओं ने किया वृक्षारोपण और समझा महत्व

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला में भाग ले रही बालिकाओं ने भी वृक्षारोपण किया। इसी के साथ ही बालिकाओं को पर्यावरण के बारे में जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

विश्व पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं ईधन प्रबंधन) श्री एन एन सिन्हा, कमांडेंट(सीआईएसएफ) श्री आर पी सिंह, जागृति समाज की उपाध्यक्ष एवं कमेटी सदस्य, एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सीआईएसएफ के जवानों संग पौधारोपण किया।

By Super Admin | June 05, 2024 | 0 Comments

NTPC दादरी ने 50 युवाओं को दी ट्रेनिंग, 22 को मिला रोजगार, खुश होकर दिया ये बड़ा बयान

ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी दादरी ने आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सीएसआर विभाग द्वारा सीआईडीसी के माध्यम से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 50 युवकों को तीन माह के पाठयक्रम में साईट अकाउंटेंट कम आफिस असिस्टेंट, जनरल वर्ग सुपरवाइजर और इलेक्ट्रीशियन की प्रशिक्षण प्रदान किया गया. युवाओं को आत्मनिर्भर एवं कौशल वृद्धि बनाने की दृष्टि से एनटीपीसी दादरी ने परियोजना प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) धौलाना के साथ अनुबंध किया था, जिसके दूसरे बैच के 32 चयनित बेरोजगार बच्चों में से 22 युवाओं को नोएडा/ग्रेटर नोएडा की कंपनियों में रोजगार मिल चुका है. साथ ही बाकी बचे हए 10 युवकों की चयन प्रक्रिया सीआईडीसी के माध्यम से जारी है. आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी सीएसआर/सीडी के नीति के अंतर्गत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके कौशल वृद्धि हेतु रोजगारपरक व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है.

युवकों को तीन महीने का दिया गया प्रशिक्षण
एनटीपीसी दादरी के प्रभावित गांवों के युवकों को चिन्हित कर निर्माण उद्योग विकास परिषद धौलाना शाखा को तीन महीने की स्किल प्रशिक्षण हेतु सौंपा गया था, जिसका शुभारंभ 28.03.2024 को धौलाना स्थित निर्माण उद्योग विकास परिषद में किया गया था. कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी से के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने सीआईडीसी में प्रशक्षित छात्रों से वार्ता की और उनका उत्साह वर्धन किया. के सी मुरलीधरन ने अपने संबोधन में छात्रों से अपेक्षा करते हुए कहा कि छात्रों को सीआईडीसी द्वारा कराये गये प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए और अपने आप को रोजगार परक और सक्षम बनने की कोशिश जारी रखनी चाहिए.

कार्यक्रम में मौजूद रहे अतिथिगण
कार्यक्रम में श्री विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),ऐ के घिल्डियाल एसोसिएट (मानव संसाधन) एवं सुश्री निधि मेहरा, कार्यपालक (सीएसआर) उपस्थित रहे।

By Super Admin | July 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1