ऐसा लगता है कि इजरायल अब अपनी ताकत पूरी दुनिया को दिखाने के मूड में है. दरअसल पहले इजरायल की ओर से ये घोषणा की गई कि इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह चीफ को मार दिया है. इसके बाद इजरायल ने चेतावनी दी है, कि इजरायल के ऊपर जो भी खतरा बनेगा. उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसी कड़ी में ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने भी बयान जारी कर दिया है. बता दें कि आईडीएफ के मुताबिक शुक्रवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके में लेबनानी आतंकी ग्रुप के मुख्यालय पर किए गए हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई है.
"इजरायल ने बर्बरता दिखाई और निहत्थे लोगों को निशाना बनाया"
अपने बयान में सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि गाजा युद्ध से इजरायल ने कोई सबक नहीं सीखा. हिज्बुल्लाह के सामने इजराइल बहुत छोटा है. हम लेबनान के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. इसके साथ ही खामेनेई ने लेबनान में निर्दोष नागरिकों की हत्या की निंदा भी की. खामेनेई ने कहा कि इस घटना ने दुनिया के सामने इजरायल के नेताओं की अल्पदृष्टि और उनकी नीतियों की क्रूरता को उजागर कर दिया है. इजरायल ने बर्बरता दिखाई है और निहत्थे लोगों को निशाना बनाया है. इजरायल की ये नीति मूर्खतापूर्ण है. इस बयान के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
हिजबुल्लाह चीफ समेत कई अन्य आतंकियों को भी मारने का दावा
आईडीएफ ने ये भी दावा किया है कि नसरल्लाह के साथ-साथ आतंकवादी संगठन के कई अन्य कमांडर भी मारे गए हैं. इनमें हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे का कमांडर अली कार्की भी शामिल था. लेबनानी आतंकी ग्रुप का मुख्यालय बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह में एक आवासीय इमारत के नीचे मौजूद था.आईडीएफ की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि आईडीएफ इस बात की पुष्टि करता है कि हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के लीडर और इसके संस्थापकों में से एक हसन नसरल्लाह को मार दिया गया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024