लड़कों का किसी भी खूबसूरत लड़की पर फिदा हो जाना और उसके लिए अपने घर-परिवार तक से लड़ जाना आम बात है, लेकिन अगर कोई किसी के रूप पर फिदा होकर देश के साथ गद्दारी पर उतर आए तो उसे कैसे बख्शा जाए? ऐसा ही एक मामला राजस्थान में बीकानेर में सामने आया है। जहां के आर्मी बेस में एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया है। यह पाकिस्तानी जासूस कोई और नहीं, बल्कि आर्मी की वेट कैंटीन का संचालक विक्रम सिंह है।
इश्क में फिदा विक्रम ने लुटाई देश की खुफिया जानकारी
वेट कैंटीन का संचालक विक्रम सिंह मूल रूप से डूंगरपुर के उपर का बास गांव का रहने वाला है। उसके पास इन दिनों महाजन आर्मी एरिया का वेट कैंटीन का ठेका था। वह आर्मी एरिया में कैंटीन संचालित करता था। विक्रम का संपर्क इस महिला से फेसबुक के जरिए हुआ। मैसेंजर पर चैटिंग करते हुए दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए और फिर अश्लील बातें करने लगे। इसी दौरान इस महिला ने विक्रम की कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो रिकार्ड कर लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए उसे देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विवश किया।
पुलिस ने रंगे हाथ विक्रम को किया गिरफ्तार
जिसके बाद विक्रम मौका देखकर मौका देखकर आर्मी एरिया के अंदर से संवेदनशील तस्वीरें और दस्तावेज निकालकर किसी पाकिस्तानी हैंडलर को भेज रहा था। राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने उसके कन्वर्सेशन को ट्रैक किया तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद राजस्थान इंटेलिजेंस ने मिलट्री इंटेलिजेंस बीकानेर को पूरा प्रकरण साझा किया और फिर संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस जासूस को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिस समय इसकी गिरफ्तारी हुई, उस समय भी विक्रम एक पाकिस्तानी महिला को कुछ तस्वीरें भेजने की कोशिश कर रहा था। राजस्थान इंटेलिजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल के मुताबिक विक्रम के मोबाइल फोन को कई दिनों से ट्रैक किया जा रहा था और उसकी फोन के सभी डाइवर्जन सुने जा रहे थे।
आरोपी खुद हनीट्रैप का शिकार हुआ
राजस्थान इंटेलिजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल के अनुसार इस दौरान उसकी पाकिस्तानी नागरिक के साथ बातचीत को भी रिकार्ड किया गया है। जिससे पता चला कि आरोपी खुद हनीट्रैप का शिकार है। जिस पाकिस्तानी महिला ने इसे हनीट्रैप का शिकार बनाया है, वहीं इसे देश की खुफिया जानकारी निकालने और उसे भेजने के लिए विवश कर रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी विक्रम को अरेस्ट करने के बाद जब उससे गंभीरता से पूछताछ की गई तो कई हैरान करने वाली बातें सामने आई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024