लोकसभा चुनावों में अपनी रोमांचक जीत से विपक्ष खासा खुश है। वहीं 37 लोकसभा सीटों पर अपने शानदार प्रदर्शन के बाद शायद सपा मुखिया अखिलेश यादव नई रणनीति की तैयारी में जुट गए हैं। इसी के तहत अखिलेश यादव ने आज जीतने वाले सभी सांसदों के साथ लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में एक मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में अखिलेश यादव के अगले कदम को लेकर भी फैसला होना था। अखिलेश यादव प्रदेश की राजनीति में विपक्ष का नेतृत्व करेंगे या फिर दिल्ली जाएंगे ये बड़ा सवाल है।
करहल विधानसभा सीट छोड़ सकते हैं अखिलेश
सूत्रों की मानें तो पार्टी मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई है कि वो करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर केंद्र की राजधानी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। ऐसे में उनके चाचा शिवपाल यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का का पद संभाल सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अखिलेश के सीट छोड़ने के बाद तेज प्रताप यादव करहल से प्रबल दावेदार होंगे। तेज प्रताप पहले मुलायम सिंह और इस चुनाव में डिंपल यादव के साथ मैनपुरी में प्रचार कर चुके हैं। वह मैनपुरी से पूर्व सांसद थे। वहीं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के बाद एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि अखिलेश यादव के दिल्ली की राजनीति में आने के बाद यूपी में नेता प्रतिपक्ष का पद कौन संभालेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल यादव को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है। चूंकि, शिवपाल अब विधायक दल में सबसे वरिष्ठतम सदस्य हैं इसलिए माना जा रहा है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जा सकता है. फिलहाल, इसपर आखिरी फैसला अखिलेश ही लेंगे।
सपा के जीतने वाले सांसदों को दी बधाई
पार्टी मुख्यालय में सभी नए सांसद एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपने-अपने क्षेत्र में कैसे काम करेंगे और जनता के मुद्दों को सड़क से संसद तक कैसे ले जायेंगे, इस पर भी रणनीति बनी। इसी मीटिंग में लोकसभा में अखिलेश यादव के पार्टी प्रतिनिधित्व पर भी फैसला हो सकता है। अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से इस बार लोकसभा का चुनाव जीता है। मीटिंग के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी जीते हुए सांसदों से मुलाकात हुई, सबने इस तपती धूप में काम किया, वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दो सांसद हुए हैं एक वो जिनको सांसद का सर्टिफाकेट मिला दूसरे वो जिनको सर्टिफिकेट नहीं मिला मैं सभी को बधाई बधाई देता हूं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024