पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते यूपी समेत देश के कई राज्यों का बुरा हाल है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। नोएडा में यमुना नदी के किनारे डूब क्षेत्र में कई सरकारी और प्राइवेट गौशाला चल रही है। यमुना में आई बाढ़ में सभी गौशाला में पानी भर गया है। हालांकि कई गौशालाओं में फंसी गायों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
बाढ़ में फंसी गायों का रेस्क्यू
बाढ़ में फंसे लोगों और मवेशियों को सकुशल निकलवाने मैदान में डीएम मनीष कुमार वर्मा भी उतर चुके हैं। डीएम मनीष कुमार हिंदराइस गौशाला पहुंचे, जहां पर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा गौशाला से रेस्क्यू कर गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि हिंदराइस गौशाला में लगभग 250 गायें थीं, जिनको जिला प्रशासन की टीम के द्वारा चारा एवं मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम के द्वारा अधिकतर गौवंशों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024