नोएडा-दिल्ली के इस रूट पर जाम से हाल बेहाल, थम गए वाहनों के पहिए...

नोएडा से अगर आप दिल्ली के इस रूट पर जा रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए। कहीं आप जाम के झमेले में ना पड़ जाएं और रास्ते पर ही आपको अपना कीमती वक्त बीताना पड़ जाए। दिल्ली के आश्रम फ्लाई ओवर बंद होने से गुरुवार को लगातार पांचवे दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। चौथे दिन के तरह पांचवे दिन भी वाहनों के पहिए रेंगते नजर आए। पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किया, उस रास्ते पर भी वाहनों के पहिए थमे नजर आए। लोग घंटों तक इस रूट पर भी जाम फंसे रहे। दरअसल, आश्रम फ्लाई ओवर को डीएनडी फ्लाई ओवर जोड़ा जा रहा है। इसके लिए एक तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में आश्रम फ्लाई ओवर डेढ़ महीने तक बंद रहेगा।

By Super Admin | January 05, 2023 | 0 Comments

एक्सपो मार्ट के बाहर कर रहे थे कार से स्टंटबाजी, कट गया इतने का चालान

ग्रेटर नोएडा: सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और अलग-अलग माध्यम से ऐसा नहीं करने को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद आए दिन इस तरह की ख़बर सामने आती रहती है। ताजा मामला इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट करने का है। जहां कार से खतरनाक स्टंट किया गया, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है।

कट गया चालान

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 34 हजार 500 का चालान किया है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट कर रहे वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालान किया गया। जो कि जोरावर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।

By Super Admin | June 23, 2023 | 0 Comments

अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में प्राधिकरण, दर्जनों रेहड़ी-पटरी वालों पर कार्रवाई

GREATER NOIDA: शहर में अतिक्रमण से हाल-बेहाल है, अतिक्रमण से आए दिन सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिलता है। सेक्टर ओमेगा वन स्थित मार्केट के सामने पार्किंग की जगह पर रेहड़ी-पटरी का जमावड़ा लगा हुआ था। वाहनों के लिए पार्किंग में दुकान चल रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक दर्जन अवैध रेडी पटरी जब्त कर ली।

अतिक्रमण से सड़कों पर जाम

प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के प्रभारी और ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि ओमेगा वन की मार्केट के पास वाहनों की पार्किंग के लिए खाली जगह छोड़ी गई है, लेकिन रेहड़ी-पटरी वालों ने अपना डेरा जमा लिया था। वाहन लगाने के लिए लोगों को पार्किंग नहीं मिल पाती थी। गाड़ियां रोड पर खड़ी होती हैं, ट्रैफिक जाम जैसे हालात बने रहते थे। आए दिन शिकायत प्राप्त हो रही थी। प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची और पार्किंग की जगह पर लगी एक दर्जन रेहड़ी जब्त कर ली गई। ओएसडी ने यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।

By Super Admin | July 28, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, विपक्षी नेताओं ने भी दिया किसानों का साथ

प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों का जमावड़ा

Greater Noida:सरकार के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन थमने का नाम हीं नहीं ले रह है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदशर्न किया तो वहीं किसानों का साथ देने के लिए कांग्रेस नेता भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और किसानों का भरपूर साथ दिया. किसनों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी करती है तब तक हमारा सरकार के खिलाफ आंदेलन जारी रहेगा.शुक्रवार को जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जब देश के अन्नदाता प्रदर्शन कर रहे थे तब कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, दीपक चोटी वाला, राम भरोसे शर्मा और कांग्रेस कमेटी के सदस्य अजय चौधरी समर्थन देने पहुंचे। वहीं केरल के पूर्व विधायक के प्रसाद, किसान सभा की केंद्रीय समिति के सदस्य मनोज एवं पुष्पेंद्र त्यागी धरने में समर्थन करने पहुंचे।

पुलिस और नेताओं के बीच नहीं बनी बात

किसानों के आंदोलन का रुख नरम करने करने के लिए पुलिस ने पूरी कोशिश कि लेकिन पुलिस अपनी कोशिशों में नाकाम रही.
किसान सभा की केंद्रीय समिति के सदस्य मनोज एवं पुष्पेंद्र त्यागी धरने में समर्थन करने पहुंचे। किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ
रूपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन के बाद पुलिस कमिश्नर के साथ बात चीत हुई लेकिन वार्ता विफल रही। बात-चीत में ये तय हुआ था
कि जिले में स्थित तीनों प्राधिकारणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ मीटींग तय की जाय लेकिन इसको लेकर कोइ उम्मद
नजर नहीं आ रही है. इस अवसर पर कई बड़े चेहरे मौजूद थे.वीर सिंह नागर, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, अजब सिंह प्रधान, धर्मेंद्र भाटी, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, अंकित यादव, निरंकार प्रधान, बाबा संतराम, संजय इमलिया, राम सिंह इमलिया, केशव रावल, हृदय शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

क्या है किसानों की मांग?

ग्रेटर नोएडा स्थित एच्छर गांव के किसान सेक्टर 36 के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि हमें 10 फिसदी
भूखंड औऱ अतिरिक्त मुआवजा दि जाए. 12 फरवरी को धरना स्थल पर किसानों कि महापंचायत होगी. महापंचायत को लेकर प्रभावित गांवों में जनसंपर्क किया जा रहा है.धरने पर समिति के प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी, बालकिशन प्रधान, अजयपाल भाटी, महकार, अशोक मोदी, यादराम, हरिश्चंद्र, ओमप्रकाश और रामवीर मौजूद रहे।

By Super Admin | February 10, 2024 | 0 Comments

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में चलाया चेकिंग अभियान

नोएडा। नोएडा सेक्टर 126 में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक नियमों को न मानने वालो के चालान काटे गए। साथ ही नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से उठाया गया। अभियान के दौरान एसीपी प्रवीण कुमार मौजूद रहे।

नो पार्किंग में खड़ी कारों को क्रेन से उठाया

एमिटी यूनिवर्सिटी के पास ट्रैफिक नियमों का पालन न कर रहे वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी के आस-पास, जो भी कारें नो पार्किंग में खड़ी थीं, उन्हें क्रेन के माध्यम से उठाया गया।

किसी भी थाना क्षेत्र में आवारगी होने पर कार्रवाई के निर्देश

नोएडा एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार के नेतृत्व में रायपुर में पैदल मार्च किया गया, जहां पर दुकानदार को नशे के प्रति नसीयत दी गई। एसीपी प्रथम प्रवीण की मौजूदगी में ओखला मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने चेकिंग की। साथ ही ये निर्देश भी दिए गए कि किसी भी थाना क्षेत्र में अगर आवारगी होती है, तो कड़ी कार्रवाई होगी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

हर हफ्ते 200 गाड़ियों के कट रहे चालान

इसी के साथ ही हर सप्ताह ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाली करीब 200 गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही साथ हर रोज करीब 15 से 20 वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा है, जोकि नो पार्किंग में खड़ी हैं।

By Super Admin | May 07, 2024 | 0 Comments

नोएडा सेक्टर-126 में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, गलत तरीके से खड़े वाहनों का कटा ई-चालान

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.05.2024 को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात नोएडा श्री राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से सेक्टर-126 में निजी यूनिवर्सिटी और आस-पास के क्षेत्र में यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया।

यातायात के दौरान रोड़ को बाधित कर रहे वाहनों का कटा ई-चालान

अभियान के दौरान यातायात आवागमन को बाधित कर रहे वाहनों को क्रेन की सहायता से टो किया गया व सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों का ई-चालान किया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

By Super Admin | May 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1