स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय पड़ा दिल का दौरा, मौत

नोएडा: बैडमिंटन खेलते समय एक युवक को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सेक्टर-11 निवासी महेश शर्मा रोजाना की तरह स्टेडियम में बैडमिंटन खेल रहे थे। बैडमिंटन खेलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा गया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

By Super Admin | June 11, 2023 | 0 Comments

सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों के साथ महिला की बदसलूकी, गार्ड को दी जान से मारने की धमकी

NOIDA: सोसाइटी के निवासियों और गार्ड के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। ताजा मामला थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी का है। जहां एक महिला और और सोसाइटी के गार्ड्स के बीच कहासुनी हो रही है। इस वीडियो में सोसाइटी की रहने वाली महिला गार्डों से बदतमीजी करती हुई नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला?


जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी के गेट पर गाड़ी की एंट्री को लेकर गार्ड और महिला के बीच विवाद हो गया। गार्ड्स ने गाड़ी को सोसाइटी के अंदर नहीं जाने दिया।इस बात को लेकर गार्ड्स पर इस विवाद को नजदीक में खड़े एक गार्ड ने अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, जो भी गलत पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

By Super Admin | August 01, 2023 | 0 Comments

हजारों किसानों ने दिया धरना, महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी, जानिए क्या है मामला

GREATER Noida: किसान सभा की कमेटी ने ग्राम पाली और रामपुर फतेहपुर की आबादी प्रकरणों की सुनवाई को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने धरना देकर नारेबाजी की. धरने की अध्यक्षता ओमवती देवी ने की और संचालन सतीश यादव ने किया. धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं का हल करवाने के लिए आंदोलन की शुरुआत की गई है. आंदोलन सभी समस्याओं को हल करने के दृढ़ संकल्प के साथ शुरू किया गया है. आंदोलन के दबाव के कारण किसान विरोधी अधिकारियों का तबादला प्राधिकरण से हुआ है. इसी तरह किसानों के पक्ष में प्राधिकरण ने कई मामलों में उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं

अधिकारी किसानों का करने लगे हैं सम्मान

रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन के दबाव के कारण ही किसान किसानों की प्राधिकरण में एंट्री बिना रोक-टोक के हो गई है. अधिकारीगण भी किसानों के साथ सम्मान के साथ पेश आने लगे हैं. वर्षों से रुकी पड़ी आबादियों की सुनवाई आबादी नियमावली के तहत शुरू की गई हैं. जिसमें आज ग्राम रामपुर फतेहपुर और पाली गांव के प्रकरणों की सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान किसान सभा की कमेटी प्रकरणों में पैरवी के लिए उपस्थित रहे.

आंदोलन की धमक दिल्ली और लखनऊ पहुंची

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से 14 अगस्त को हुई वार्ता के क्रम में सांसद सुरेंद्रनागर और विधायक धीरेंद्र सिंह को शामिल करते हुए वार्ता आयोजित की जानी है, जिसे जल्दी ही आयोजित किया जाना है. किसान सभा के एक्शन कमेटी के नेता गवरी मुखिया ने कहा कि किसान सभा की कमेटी पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही हैं. आंदोलन मजबूत है, हजारों की संख्या में किसान धरना स्थल पर उपस्थित हो रहे हैं. जिनमें आधे से ज्यादा संख्या महिलाओं की है. आंदोलन की धमक दिल्ली और लखनऊ तक है. आंदोलन की मजबूती के कारण किसानों की आवाज को कोई दबा नहीं सकता. किसानों के सभी मसलों को हल करके ही आंदोलन खत्म होगा.

मांगों को पूरा कराने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन

किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि आंदोलन की प्रमुख चार मांगों 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, नए कानून को लागू करना, रेट रिवीजन और रोजगार के नीति सबसे अहम मसले हैं, जिन्हें हल करके ही आंदोलन खत्म होगा. धरने को नितिन चौहान, निशांत रावल मोहित नागर प्रशांत भाटी अजय पाल भाटी हरेंद्र खारी, ब्रह्मपाल सूबेदार मनोज प्रधान खानपुर विजेंद्र नागर मोनू मुखिया सतपाल संजय नागर चतर सिंह निरंकार प्रधान मोहित भाटी अजब सिंह नेताजी केशव रावल यतेंद्र मैनेजर ने संबोधित किया. धरने पर पूनम भाटी तिलक देवी जोगेंद्र भाटी संतरा विमलेश हरवेश कमलेश राजवती देवी एवं अन्य हजारों किसान उपस्थित रहे.

By Super Admin | August 17, 2023 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में होगा सपा मुखिया अखिलेश यादव का आगमन, महेंद्र नागर के समर्थन में करेंगे जनसभा

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। कई दिग्गज अब तक यहां चुनावी जनसभा कर चुके हैं। ऐसे में अब आगामी 19 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में आएंगे। यहां वह सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि इस दौरान अखिलेश की कोशिश सभी धर्म के वोटरों को साधने की होगी।

अखिलेश यादव की जनसभा

सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी देवटा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सपा लगातार चुनावी जनसभा कर रही है। ऐसे में अब राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सिकंद्राबाद आएंगे। यहां वह सपा उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर के समर्थन में 19 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे एमएस इंटर कॉलेज सिकंद्राबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

'भाजपा ने लोगों को ठगा'

राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी देवटा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज तक बस लोगों को ठगा है। कानून का गलत प्रयोग किया है। गरीब, किसान, मजदूर, महिला नौजवान और व्यापारी सभी वर्ग आज परेशान है। बिजली के बिल, डीजल पेट्रोल आदि की कीमतों में बेहताशा वृद्धि की गई है। ऐसे में जनता बदलाव चाहती है। उन्हें सही दिशा दिखाने के लिए अखिलेश यादव आएंगे और समाज को संदेश देने का काम करेंगे। बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने डॉ. महेंद्र नागर को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सपा तीन पर अपना उम्मीदवार बदल चुकी है। फिर से डॉ. महेंद्र नागर पर भरोसा जताया है।

By Super Admin | April 17, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े पार्क में टहलने गए बुजुर्ग की गोलीमार कर हत्या

ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक पार्क में बदमाशों ने गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद बुजुर्ग को पार्क में छोड़कर बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही हैं।

ग्रेटर नोएडा में दिन दहाड़े बुजुर्ग की हत्या

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि स्टेलर सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग सुबह पार्क में टहलने गए थे। जहां पर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले से आस-पास हड़कंप मच गया है। बुजुर्ग की पहचान 67 साल के हरी किशोर के तौर पर हुई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस

इस हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। जिसपर तुंरत ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल पर सीज किया और जगह की पूरी तरह से पड़ताल की। जिसके बाद पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सीसीटीवी से कर रही पड़ताल

पुलिस मौके पर लोगों से पूछताछ के साथ ही हर एंगल से इस सनसनीखेज मामले की पड़ताल कर रही है। आस-पास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं, ताकि कोई सुराग हाथ लगे। साथ ही बुजुर्ग से किसी की कहासुनी या रंजिश पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

नोएडा सेक्टर-126 में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, गलत तरीके से खड़े वाहनों का कटा ई-चालान

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.05.2024 को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात नोएडा श्री राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से सेक्टर-126 में निजी यूनिवर्सिटी और आस-पास के क्षेत्र में यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया।

यातायात के दौरान रोड़ को बाधित कर रहे वाहनों का कटा ई-चालान

अभियान के दौरान यातायात आवागमन को बाधित कर रहे वाहनों को क्रेन की सहायता से टो किया गया व सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों का ई-चालान किया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

By Super Admin | May 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1