NOIDA: सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट के मामले में फरार चल रही मुख्य आरोपी महिला और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से 20 हजार रुपये की नकदी, सोने की चेन, आईफोन बरामद कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार सवार के साथ लूटपाट की थी। इन आरोपियों ने हथियार के दम पर कार सवार से नकदी सोने की चेन और फोन लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि फरार चल रहे मुख्य आरोपी और उसके साथी को दबोच लिया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024