ग्रेटर नोएडा: सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और अलग-अलग माध्यम से ऐसा नहीं करने को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद आए दिन इस तरह की ख़बर सामने आती रहती है। ताजा मामला इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट करने का है। जहां कार से खतरनाक स्टंट किया गया, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है।
कट गया चालान
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 34 हजार 500 का चालान किया है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट कर रहे वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालान किया गया। जो कि जोरावर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
नोएडा: कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से थाना सेक्टर-113 पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। गोली बदमाश के पैर में लगने से घायल हो गया। जबकि दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। जिनकी तलाश जारी है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक एक्सयूवी कार बरामद की है।
एक्सयूवी लूटकर भाग रहे थे लुटेरे
थाना सेक्टर-113 पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश एक कार लूटकर भाग रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। इस बीच एक संदिग्ध कार को जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो लुटेरे कार लेकर भागने लगे। पुलिस टीम को पीछा करते देख आरोपियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पकड़ लिया गया। जब दो आरोपी मौके से फरार हो गये।
कार लूटकर भाग रहे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक आरोपी घायल, दो फरार, लूटी गई कार बरामद@noidapolice @dgpup pic.twitter.com/2TEJWqcMSy
— Now Noida (@NowNoida) July 2, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 30 जून को एक युवक अपनी एक्सयूवी कार से सेक्टर-76 स्थित मार्केट में कुछ सामान खरीदने गया था। इस बीच बमदाशों ने युवक को कार में ही दबोच लिया। युवक को कुछ दूर लेकर जाकर बदमाशों ने उसकी सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। जबकि युवक को नीचे फेंककर बदमाश कार लूटकर फरार हो गये। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की, तो पता चला कि एक कार जिसका नंबर प्लेट चेंज है। उसे लेकर कुछ लोग सेक्टर-113 की तरफ बढ़ रहे हैं। सूचना के बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को ये सफलता हाथ लगी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023