नोएडा प्राधिकरण में तीन अफसरों का तबादला, इन अधिकारियों को मिली नई कमान

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में तबादले का सिलसिला जारी है। प्राधिकरण में लंबे समय से तैनात अधिकारी से लेकर चपरासी तक का तबादला किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के तीन अफसरों का भी तबादला कर दिया गया है। हाल ही में तीनों प्राधिकरण के कई अधिकारियों का तबादला हो चुका है। जिसके सूची जारी कर दी गई है। आने वाले दिनों में अन्य अधिकारियों के तबादले की आशंका है।

इन अफसरों के हुए तबादले

  • प्रसून त्रिवेदी को मथुरा विकास प्राधिकरण भेजा गया
  • विनीत मिश्रा को SDM अलीगढ़ बनाया गया
  • कुमार संजय को रामपुर का SDM बनाया गया

अब ये अफसर संभालेंगी जिम्मेदारी

  • रामपुर से देवेंद्र प्रताप को जिम्मेदारी
  • अयोध्या में तैनात भान सिंह को जिम्मा
  • अमरोहा में तैनात अशोक शर्मा को जिम्मेदारी

By Super Admin | July 04, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1