अथॉरिटी के नाम पर ऐंठ लिए करोड़ों, CEO रितु माहेश्वरी ने ठग के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

नोएडा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक ठग ने नोएडा अथॉरिटी के नाम पर अरबों रुपए का चूना लगाने की फिराक में था। ठग ने अथॉरिटी के नाम पर करीब तीन करोड़ रुपए ऐंठ लिए है। नामी बैंक और प्राधिकरण के दफ्तर में ठग की भनक लगते ही हड़कंप मच गया। मामले में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली 58 पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

3 करोड़ 90 लाख रुपए ऐंठे

ताया जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण के नाम पर 3 करोड़ 90 लाख रुपए ले लिए हैं। ठग ने जब और पैसों की मांग की तो ठगी का अहसास हुआ। इस मामले में नोएडा अथॉरिटी के आला अधिकारियों से जानकारी मांगी गई। सके बाद अथॉरिटी के अधिकारियों को फ्रॉड की जानकारी मिली। ठगी का पता चलने पर प्राधिकरण ने खाता फ्रीज कर दिया है।  दरअसल, पूरा मामला एक एफडी (FD) से जुड़ा हुआ है। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सेक्टर-58 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच करवाने के आदेश दिए हैं। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

By Super Admin | July 05, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1