नोएडा: ATM मशीन काटकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास एटीएम काटने के उपकरण एक सिलेंडर, छोटा एलपीजी, एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहा काटने की आरी, अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए गये हैं।
रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो पहले एटीएम की रेकी करते थे, जिसके बाद गैस कटर, पाइप, पेचकस के सहारे एटीएम को खोलकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बताया कि वो नोएडा में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटने के लिए वो पहुंचे थे, लेकिन लोगों के पहुंच जाने पर वो सामान छोड़कर वहां से फरार हो गये।
जब्त किये गये सामान के सहारे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जब्त किये गये सामान का सहारा लिया। जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
नोएडा: एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे नेटवर्क का खुलासा किया है, जो ग्राहकों के एटीएम से पैसे निकालकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
ये गिरोह ATM में पहले से फेविक्विक लगाते थे, जब भी कोई ग्राहक पैसे निकालने पहुंचता था, तो वहां पहले से गिरोह का एक सदस्य खड़ा रहता था। जब एटीएम फंस जाता था, तो गैंग का सदस्य बैंक कर्मी बनकर उसकी मदद की बात करता और फिर पासवर्ड पूछकर पैसे निकालकर फरार हो जाता था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024