नोएडा में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, वन-विभाग ने बताया सच

सोशल मीडिया पर लोगों ने एक वीडियो तेजी से शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ दिखा है। जिसके बाद इस खबर ने हड़कंप मचा दिया। जब वीडियो तेजी से वायरल हुआ, तो नोएडा वन-विभाग ने भी इसको लेकर जानकारी शेयर की, और वायरल वीडियो की सच्चाई बताई।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के चंद्रावल गांव में तेंदुआ निकलने की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर गांव पहुंच गए और जांच की तो पता चला कि यह तेंदुआ नहीं फिशिंग कैट है। जो नदी और नहरों के किनारे पाए जाते हैं। वन-विभाग का कहना है कि इससे ग्रामीणों को कोई खतरा नहीं है।

गांव के लोग समझ बैठे तेंदुआ

वायरल तस्वीर और वीडियो में दिख रहे जानवर को ग्रामीणों ने तेंदुआ समझ लिया, जिसके बादये खबर तेजी से फैल गई और लोगों में दहशत फैल गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को भी पीआरवी के माध्यम से जानकारी मिली कि गांव चंद्रावल में तेंदुआ निकल आया है। जिसके बाद पुलिस अधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पर जांच के दौरान पता चला कि ये जानवर तेंदुआ नहीं फिशिंग कैट है। जोकि आमतौर पर नहर के आस-पास पाया जाता है और इससे कोई खतरा नहीं होता है।

फिशिंग कैट नहीं होती है हमलावर

गौतम बुद्ध नगर के डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि फिशिंग कैट ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर और जेवर में पहले भी दिखाई दे चुकी है। ये खतरनाक नहीं होती है, इसकी प्रवत्ति है कि जब तक इन्हें छेड़ा ना जाए, तब तक येह हमलावर नहीं होती हैं।

लैपार्ड, टाइगर की फैमिली के होती है फिशिंग कैट


अधिकारी ने आगे भी इसे लेकर कोई सनसनी न फैले, इसको ध्यान में रखते हुए जानकारी दी कि जंगली मांसाहारी जानवर 2 प्रकार के होते हैं। एक डॉग और एक कैट फैमिली। डॉग फैमिली में भेडिय़ा और जंगली कुत्ते आदि आते हैं, जबकि कैट फैमिली में लैपार्ड, टाइगर, घरेलू बिल्ली, फिशिंग कैट और वाइल्ट कैट शामिल हैं। फिशिंग कैट मांसाहारी होती है, ये मुख्य रूप से नदियों के किनारे पाई जाती हैं, यह शेड्यूल वन के तहत आती हैं, ये मुख्य तौर पर हिंसक जानवर नहीं होती हैं, इन जानवरों से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि उन्हें छेड़ा न जाए, क्योंकि जब तक आप इसे छेड़ेंगे नहीं, ये हमलावर नहीं होगी।  

By Super Admin | May 18, 2024 | 0 Comments

नोएडा थाना सेक्टर 39 बोटैनिकल गार्डन के पास मिला विदेशी महिला का शव

नोएडा थाना सेक्टर 39 के बोटैनिकल गार्डन के पास एक विदेशी महिला के शव के मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने अचेत अवस्था में मिली अज्ञात महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

लोग बोले पैसे मांग कर करती थी जीवनयापन

अज्ञात महिला की उम्र 55 साल बताई जा रही है। पुलिस ने जब आस-पास के लोगों ने महिला के विषय में छानबीन की, तो पता चला कि यह महिला पिछले काफी दिनों से बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के आस-पास रहकर आने-जाने वाले लोगों से पैसे मांगकर जीवनयापन करती थी। पुलिस ने अज्ञात महिला के शव का पंचायतानामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नही है। पुलिस ने बताया है कि पहली नजर में देखने पडर मृतका पहाड़ी/नेपाली मूल की प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

पुलिस ने क्या कहा?

नोएडा सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि बोटैनिकल गार्डन के पास एक अज्ञात महिला ‘डिवाइडर’ पर बेहोशी की हालत में पड़ी है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।

By Super Admin | May 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1