NOIDA NEWS: पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है करीब 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी महिला की घबराहट से जान गई। बताया जा रहा है जब काफी देर तक महिला वापस नहीं आई, तो उसके बेटे और बहु तलाशते हुए लिफ्ट के पास पहुंचे, वहां पता चला कि लिफ्ट खराब है। आशंका होने पर मेंटिनेंस को इसके बारे में सूचित किया गया। अब सवाल ये उठता है कि काफी देर तक लिफ्ट खराब रहीं, इसके बारे में मेंटिनेंस विभाग को पता तक नहीं चला। मतलब मेंटिनेंस विभाग की तरफ से लापरवाही बरती गई।
noida के पारस टिएरा हाउसिंह सोसायटी में लिफ्ट में फंसने से बुजुर्ग महिला की मौत @noidapolice https://t.co/O5r6Sy1LFo pic.twitter.com/bJ6204PiQJ
— Now Noida (@NowNoida) August 4, 2023
सोसायटी के लोगों ने किया हंगामा
इस हादसे की सूचना के बाद नाराज सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला की मौत से नाराज लोग नहीं माने। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ गई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-142 स्थित पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी के टॉवर नंबर 24 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे और बहु के साथ रहती है। बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला को किसी काम से बाहर जाना था। लेकिन अचानक लिफ्ट खराब हो गई और मशीन 20 मंजिलें पर आकर अटक गई। इस दौरान काफी देर तक लिफ्ट खराब रही लेकिन मेंटिनेंस विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।
GREATER NOIDA: देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी में अव्यवस्थाओं का अंबार है। आलम ये है कि सोसाइटी में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। यहां बारिश के समय बेसमेंट में पानी भर जाता है। साथ ही बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री भी अब तक नहीं की गई है। जिसे लेकर शुक्रवार को नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में देविका गोल्ड होम सोसाइटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर इसकी जानकारी दी।
सोसाइटी में फैली अव्यवस्थाओं से लोग परेशान
सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं, जिसे लेकर लोगों का खासी नाराजगी है। इसके अलावा रजिस्ट्री लोगों के बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है। लोगों की शिकायत पर सीईओ रवि कुमार एनजी ने ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि जल्द इस मामले का संज्ञान लिया जाए और बिल्डर को इस संबंध में नोटिए भेजने को भी सीईओ ने कहा। साथ ही सीईओ ने आश्वासन दिया कि जल्द बिल्डर-बायर्स की मीटिंग कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
मेंटिनेंस के बाद भी सुविधा नहीं
सोसाइटी निवासी दीपक दुबे ने बताया कि वो यहां पर पिछले 4 साल से रह रहे हैं। लेकिन बिल्डर ने जो भी सुविधाएं देने का वादा किया था, उसे नहीं दी जा रही हैं। जबकि मेंटिनेंस का रकम बराबर बिल्डर वसूल रहा है। यहां तक कि लोगों ने बिल्डर पर अनदेखी का आरोप लगाया, जिससे जर्जर हो रही बिल्डिंग से कभी भी हादसा हो सकता है।
सोसाइटी में क्या-क्या हैं समस्याएं?
GREATER NOIDA WEST: फ्लैट्स की रजिस्ट्री और सोसाइटी में फैले समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दर्जनों प्रोजेक्ट के हजारों बॉयर्स परेशान हैं। आए दिन बॉयर्स अपनी समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। अपने जीवन भर की कमाई लगाने के बाद बॉयर्स अब धूप और बारिश में भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौराहे पर 14 अलग-अलग सोसाइटी में रहने वाले बॉयर्स पहुंचे और उन्होंने बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की।
बारिश के बीच बॉयर्स का धरना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (GREATER NOIDA WEST) के परेशान घर ख़रीदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन 39वें रविवार को भी जारी रखा। भारी बारिश के बीच फ्लैट्स खरीददार खुले आसमान के नीचे अपनी आवाज उठाते रहे। घरों की रजिस्ट्री और पज़ेशन देने की मांग को लेकर बॉयर्स ने प्रदर्शन किया।
अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग
घर खरीददारों ने पूछा अमिताभ कांत के जी-20 में बनाए घोषणा पत्र को पूरी दुनिया ने माना फिर रियल एस्टेट पर उनकी रिपोर्ट के आधार पर काम क्यों नहीं हो रहा है। खरीददारों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके रुके हुए प्रोजेक्ट को लेकर दिए रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में क्यों डाला गया है? उसपर कोई निर्णय क्यों नहीं हो रहा है। फ्लैट खरीददारों ने कहा कि अगर सरकार आज भी चाहे तो रीयल एस्टेट प्रोजेक्टों को शुरु कर, घरों की रजिस्ट्री शुरु करवाकर राजस्व जुटा सकती है। बस सरकार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ग़लत जानकारियों से बचने की ज़रूरत है। आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभा रहे नेफोवा के वरिष्ठ सदस्य दीपांकर कुमार, इंद्रीश गुप्ता, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुराग खरे और राजकुमार राठौड़ ने कहा कि हम शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते रहेंगे, जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में रहने वाले एक युवक को एक सिगरेट पीना महंगा पड़ गया। सोसायटी में सिगरेट पीकर दूसरे फ्लैट में फेंकने पर युवक पर मेंटेनेंस टीम ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी है।
बिना बुझे नीचे वाले फ्लैट में फेंका सिगरेट
जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इको विलेज वन सोसायटी के B-14 टावर में रहने वाला युवक अपने फ्लैट की बालकनी पर खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। जब युवक की सिगरेट खत्म हो गई तो उसने बचे हुए टुकड़े को नीचे फेंक दिया जो कि नीचे वाले फ्लैट की बालकनी में जाकर गिर गई। जब सिगरेट का टुकड़ा गिरा तो मालिक भी वहीं मौजूद था। जब उसने देखा कि बिना बुझा हुआ सिगरेट उसके फ्लैट की बालकनी में फेंक दी गयी है तो उसइसकी शिकायत तत्काल सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग को जाकर की।
मेंटनेंस टीम ने की कार्रवाई, लगाया जुर्माना
टीम को बताया कि उसके फ्लैट में ऊपर वाले रेजिडेंट ने जलती हुई सिगरेट फेंकी है। इससे उसके फ्लैट में आग लग सकती थी या कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद मेंटेनेंस विभाग हरकत में आ गया और सिगरेट पीने वाले युवक पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही आगे से ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी दी। वहीं कुछ दिन पहले इसी समिति में गुटखा थूकने को लेकर एक गार्ड पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था । मेंटेनेंस टीम द्वारा कार्रवाई के बाद सिगरेट फेंकने वाले युवक ने जिसके फ्लैट में सिगरेट फीकी गयी थी, उनसे लिखित माफी भी मांगी है।
सिगरेट फेंकने वाले युवक ने मांगी माफी
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाईराइज हाउसिंग सोसाइटी में अक्सर देखने को मिला है कि बालकनी में किसी वजह से आग लग जाती है। ऐसे में सिगरेट पीकर कहीं फेकने से आग सुलग भी सकती है। ऐसे में इस तरह सिगरेट फेंकने से बड़ी आग लग सकता थी। इसका आभास सिगरेट फेंकने वाले युवक को था। इस वजह से उसने लिखित माफी भी मांगी है।
Noida: नोएडा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। सेक्टर-78 स्थित एक सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी ने बच्ची से छेड़खानी की। सोसाइटी के लोगों की की सूचना पर सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया।
सेक्टर 78 की सोसाइटी में तैनात है आरोपी
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस क्षेत्र में स्थित सेक्टर 78 की एक सोसाइटी में रविवार शाम को 8 साल की बच्ची अपने फ्लैट के बाहर खेल रही थी। बच्ची ने कुछ जरूरत पड़ने पर उसने परिजन से बात करने के लिए गार्ड रूम के पास लगे फोन से परिजन को फोन किया। इसी दौरान वहां मौजूद गार्ड ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद घर पहुंचकर बच्ची ने परिजनों को जानकारी दी। इस पर परिजनों ने प्रथम तल की लॉबी के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसमें जिसमें सुरक्षाकर्मी की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखा।
आरोपी को हिरासत में लिया गया
इसके बाद परिजनों ने कोतवाली-113 पहुंचकर शिकायत दी। नोएडा एसीपी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Noida: नोएडा की सोसाइटियों में कुत्ते को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। अब सार्वजनिक जगह पर डॉग को खाना खिलाने को लेकर बवाल हो गया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कुत्तों को खाना खिलाने पर एक परिवार ने किया विरोध
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसायटी परिसर में में बुधवार की रात को एक महिला आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इसी समय एक परिवार सोसाइटी परिसर में टहल रहा था। इस परिवार के लोगों ने महिला को खुले में डॉग को खाना खिलाने का विरोध किया।
पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत
इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस तेज हो गई। दोनों की आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग बाहर आ गए। करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मामला बढ़ता देख सोसाइटी के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सेक्टर 142 थाना पुलिस का कहना है कि किसी ने तहरीर नहीं दी है। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Noida: नोएडा सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में विवाद सामने आया है। सोसाइटी के गार्ड और किराएदारों के साथ विवाद के बाद मारपीट तक हुई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और कार्रवाई की।
पारस टेरैया सोसाइटी में देर रात हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित पारस टेरैया सोसाइटी में गुरुवार देर रात एंट्री को लेकर गेट पर रेजिडेंट और सुरक्षाकर्मियों में विवाद हो गया। आरोप है कि रेजिडेंस के साथ गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद चार गार्ड को हितासत में लेकर पूछताछ की।
सेक्टर 142 पुलिस ने की कार्रवाई
सेक्टर 142 पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात को पारस टिएरा सोसायटी सेक्टर-137 में गार्डों व कुछ किराएदारों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। इसके बाद गार्डों द्वारा किराएदारों से हाथापाई की गई। इस संबंध में थाना-142 पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है।
चार गार्ड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की ओर से दी जानकारी के अनुसार, 29 फरवरी को थाना सेक्टर 142 पर एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गयी कि जब वह अपनें दोस्तो के साथ कुछ सामान लेकर अपने फ्लैट पर जा रहे थे। इसी दौरान सोसाईटी में मौजूद गार्डों द्वारा उनके साथ गाली गलौच तथा मारपीट की गयी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मनीष, नरेश वर्मा, राकेश व गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइट में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, सेक्टर पी-2 स्थित केंद्रीय विहार सोसाइटी में छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे सोसाइटी के लोग काफी डरे हुए हैं। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर परियोजना में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए है।
सोसाइटी में रह रहे 1000 परिवार
गौरतलब है कि सोसाइटी के 1794 फ्लैटों में करीब 1000 परिवार रह वर्तमान में रहे हैं। सोसाइटी के टावर सी-2 में फ्लैट नंबर 502 की बालकनी में मंगलवार को छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई भी बालकनी में मौजूद नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे फ्लैट की बालकनी की छत से प्लास्टर का टुकड़ा भरभराकर गिर गया। प्लास्टर गिरने के बाद सरिया दिखाई देने लगा।
लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा बिल्डर
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मैनेजमेंट में शिकायत करने के बाद फ्लैट में पुट्टी लगाकर कमी को छिपाया गया है। दीवार में हल्का सा लगने पर प्लास्टर गिर जाता है। केंद्रीय विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की जिंदगी के साथ बिल्डर द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। दो साल पहले ही लोगों को ओसी मिली है। इसके बाद से प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आने लगी है। बिल्डर परियोजना की निर्माण गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।
Noida: नोएडा सेक्टर 73 में बड़ा हादसा हो गया। अपार्टमेंट परिसर में टहल रही महिलाओं को तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार गैस की पाइपलाइन से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
सोसाइटी परिसर में टहल रही थीं महिलाएं
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 73 स्थित महादेव अपार्टमेंट परिसर में बुधवार रात को महिलाएं खाना खाने के बाद टहल रही थीं। तभी तेज रफ्तार से आई कार ने सोसाइटी में खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद महिलाओं में टक्कर मारते हुए आईजीएल गैस की पाइपलाइन से कार टकरा गई। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए।
सोसाइटी में मची भगदड़
गैस पाइपलाइन की लीकेज के कारण सोसाइटी के लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना के बाद एसीपी तृतीय शैव्या गोयल समेत पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंचे। आनन-फानन में घायल बेबी देवी और गायत्री प्रजापति को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एक महिला को हल्की चोट आई है। इसके बाद गैस पाइपलाइन को ठीक किया।
कार ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
वहीं, इस घटना के बाद जमा हुए लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। नोएडा जोन की एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024