Noida: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. यहां आबकारी विभाग ने नोएडा में एक ट्रक को रोका तो अधिकारियों के पैरों तले जमीन हट गई. ट्रक के अंदर करीब 653 शराब की पेटियां रखी थीं. जहां में पता चला कि इन शराब की पेटियों को तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा था.
आबकारी अधिकारी ने दी जानकारी
दरअसल, बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी लागू है. यहां शराब की बिक्री, उसे रखने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है. लेकिन फिर भी लगातार शराब की तस्करी की जा रही है. इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेट टैक्स टीम ने सिरसा गोल चक्कर के पास शराब की पेटियां ले जा रहे ट्रक को पकड़ा. जब ट्रक की जांच की गई तो पता चला कि इसमें शराब की 653 पेटियां है, जिसमें पंजाब और अरुणाचल प्रदेश का मार्का लगा हुआ था.
आबकारी अधिकारी ने आगे बताया कि जांच की तो पता चला कि यह शराब तस्करी करके यूपी के रास्ते से बिहार ले जाई जा रही थी. इस दौरान ट्रक चालक तो मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. फिलहाल इस मामले में कासना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024