ऑटो में बैठे लोगों की पर्स और जेब से पैसे गायब करने वाले दो अभियुक्तों को सेक्टर-49 पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने रविवार, तारीख 12/05/2024 को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धारा 379 से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 1850 रुपए कैश और एक आधार कार्ड भी बरामद किया है।

ऑटो मे बैठे व्यक्तियों की जेब से करते थे चोरी

नोएडा सेक्टर-49 पुलिस ने ऑटो में बैठे लोगों के पर्स या जेब से पैसे पार करने वाले दो अभियुक्त अजय पुत्र अकील और लालू पुत्र धर्मपाल को बरौला टी पाइन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 1850 रुपये व एक आधार कार्ड बरामद हुए है।

अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि वो ऑटो मे बैठे व्यक्तियो की जेब व बैग से रुपये चोरी करते है, और चोरी के माल को आपस में बांट लेते है। तारीख 11/05/2024 को अभियुक्तों द्वारा बरौला टी पाइन्ट के पास से वादी मुकदमा के बैग से दस हजार रुपये व कुछ चांदी का सामान व आधार कार्ड चोरी किया गया था। चांदी का सामान राह चलते व्यक्ति को बेच दिया गया था तथा रुपये आपस में बांट लिये गये थे। बाकी पैसे अभियुक्तों द्वारा मौज-मस्ती व खाने-पीने मे खर्च कर दिये गये।

By Super Admin | May 12, 2024 | 0 Comments

फर्जी ID कार्ड दिखाकर खुद को बता रहा था RAW का अधिकारी, नौकरी दिलाने का दिया लालच, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को एक होटल से एक फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जोकि खुद को RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) में डीआईजी लेवल का आईपीएस अधिकारी बता रहा था। साथ ही लोगों को नौकरी लगवाने का प्रलोभन भी दे रहा था। पुलिस ने बताया कि ये इससे पहले गाजियाबाद के एक होटल में इसी तरह से जालसाजी को अंजाम दे चुका है।

खुद को बता रहा था आईपीएस अधिकारी

नोएडा सेक्टर -49 पुलिस ने सेक्टर-51 के एक होटल से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। जोकि होटल में परिवार संग ठहरा हुआ था और होटल का किराया मांगे जाने पर खुद को रॉ में तैनात डीआईजी लेवल का आईपीएस अधिकारी बता रहा था। इस जालसाज की पहचान इन्द्रानील रॉय पुत्र तपन राय ( 55 साल) के तौर पर हुई है। जोकि मुख्य तौर पर वेस्ट बंगाल का रहने वाला है।

नौकरी दिलाने का दे रहा था लालच

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि जब जालसाज से होटल का किराया मांगा गया, तो वो खुद को रॉ में तैनात डीआईजी लेवल का आईपीएस अधिकारी होने का दावा कर रहा था और एक फ़र्ज़ी आईडी दिखा कर पैसे ना दे कर होटल के कर्मचारियों को अपने पद का रौब दिखा रहा था। बार बार किराया मांगे जाने पर इन्द्रानिल रॉय ने पैसे नहीं दिए और कर्मचारियों को प्रलोभन देने लगा कि वह सही पैसे मिलने पर उनकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है।

फर्जी आईडी कार्ड किया गया बरामद

इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस ने तुंरत ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फ्रॉड को गिरफ्तार किया। साथ ही फ़र्ज़ी आईडी बरामद हुई। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्त पहले एक ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करता था पर कुछ साल से उसके बिज़नेस में मुनाफ़ा नहीं हो रहा था। ये फ़र्ज़ी आईडी इन्द्रानील रॉय ने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ख़ुद बनवाये ताकि ज़रूरत पड़ने पर वह इस आईडी का फ़ायदा उठा सकें। पुलिस को आईकार्ड फर्जी, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पोसपोर्ट और मोबाईल रेडमी रंग नीला भी मिला है।

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

पुलिस का कोई डर नहीं, नोएडा सेक्टर 49 की VDS मार्केट में हर शाम होते ही खुले में लगता है शराबियों का अड्डा, देखें वीडियो

न पुलिस का खौफ और न ही समाज में शर्मिदा होने का डर, नोएडा सेक्टर 49 की VDS मार्केट का एक वीडियो काफी वायरल है। इस वीडियों में एक व्यक्ति इलाके में घूमकर वहां मौजूद लोग, कैसे बिना किसी डर के खुले में हाथों में शराब की बोतले लिए, कोई गाड़ी पर बैठ कर, तो कोई दोस्त के साथ अल्कोहल का सेवन कर रहा है, ये दिखाता नजर आ रहा है।

देखें वायरल वीडियो

शाम होते ही लगती है शराबियों की महफिल

नोएडा सेक्टर-49 की फेमस वीडीएस मार्केट में बीच रोड़ पर शाम होते ही शराबी नजर आते हैं। दोस्तों संग खुले में बिना किसी डर के शराब पीते हैं।

महिलाओं को बदलना पड़ता है रास्ता

शराबियों से लोग तो परेशान होते ही हैं, लेकिन महिलाओं को इस चक्कर में अपना रास्ता बदलना पकड़ा है। रात के समय पर नशे में धुत लोग रोड़ पर होते हैं, जिससे सुरक्षा और बड़ा मुद्दा बन जाता है।

शराबियों के खिलाफ पुलिस नहीं कर कोई कड़ी कार्रवाई

लोगों का कहना है कि सेक्टर 49 थाना पुलिस यहां पर गस्त नही कर रही हैं। जिससे इन लोगों में कोई डर नहीं है, वो खुलेआम शराब पी रहे हैं। जो भी व्यक्ति इससे प्रभावित होता है, उन सब में इस मामले को लेकर नाराजगी है, खासकर महिलाओं में इसको लेकर नाराजगी ज्यादा है।  

By Super Admin | June 15, 2024 | 0 Comments

नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, थार गाड़ी भी की बरामद

नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस ने केन्द्रीय विहार गोल चक्कर के पास से तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त थार गाडी को भी बरामद किया है।

थार गाड़ी के साथ तीन गिरफ्तार

बीते 8 जून को गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के द्वारा थार गाडी ( UP16 EF8882) से उपनिरीक्षक व मुख्यआरक्षी के साथ घटना कारित करने के सम्बन्ध में, थाना सेक्टर 49 पर रिपोर्ट की गई थी। अब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान नितेश गुप्ता (22), तुषार कालरा (20) और नवीन अवाना (21) को तौर पर हुई है।

By Super Admin | June 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1