ऐसे गड्ढा मुक्त होंगी यूपी के सबसे हाईटेक सिटी की सड़कें?, सेक्टर-29 के सामने 8 फुट गहरा गड्ढा, बाल-बाल बचे लोग

Noida: सेक्टर-29 के सामने दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क धंसने से 8 फुट गहरा गड्ढा हो गया है। नोएडा से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले हजारों यात्री इस सड़क से होकर गुजरते हैं। जिससे इस सड़क पर हमेशा हैवी ट्रैफिक बना रहता है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

रोजाना गुजरते हैं हज़ारों वाहन

सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-29 के सामने सड़क धंसी है। नोएडा प्राधिकरण दावा करता है की उसने शहर की सड़कों को पहले से बेहतर बनाया है । अचानक लगभग 8 फुट गहरे हुए इस गड्ढे से प्राधिकरण पर फिर सवाल खड़े हो गए है । ग़नीमत रही कि जब ये हादसा हुआ, जब कोई गाड़ी या इंसान इसकी चपेट में नहीं आया । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो में बनने जा रहे आठ FOB, अथॉरिटी ने चिन्हित की जगह

Greater Noida: अथॉरिटी अपने एरिया में 8 फुट ओवर ब्रिज बनाने जा रही है। जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है और तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसमें सूरजपुर कलेक्ट्रेट और जगत फॉर्म के नाम शामिल हैं। बिल्ट ऑपरेटर ट्रांसफर के आधार पर इन एफओबी के बनने से पब्लिक को सड़क पार करने में बेहद आसानी हो जाएगी। इन फुट ओवर ब्रिज में एस्कलेटर के साथ लिफ्ट भी लगाएगी। अभी तक शहर में एफओबी नहीं बने हैं।

सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम

ग्रेटर नोएडा में अभी तक फुट ओवर ब्रिज नहीं बने हैं। पिछले कई सालों से लोग फुट ओवर ब्रिज की मांग की मांग कर रहे हैं। आलम ये है कि लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ता है। शहर में तमाम ऐसे स्थान हैं जहां कई बार सड़क पार करते वक्त लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं। अब इसके बन जाने के बाद सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।

इन स्थानों पर बनने जा रहे फुट ओवर ब्रिज

जानकारी के मुताबिक फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। जिसमें सूरजपुर कलेक्ट्रेट के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निराला टाउनशिप के पास, सुपरटेक इकोविलेज वन हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा के ओमेगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल के सामने इन स्थानों का सर्वे करवाने के बाद इन्हें चिन्हित किया गया।

इन स्थानों पर भी FOB बनाने की भी मांग

शहर में सूरजपुर घंटा चौक गोलचक्कर के पास, चार मूर्ति गोल चक्कर के करीब समेत और कई स्थानो पर भी फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की जा रही है। एफओबी बनाए जाने की मांग लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं। जिसकी शुरुआत अब सीईओ रवि कुमार एनजी के कार्यकाल में शुरू होने जा रही है।

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मेला देखकर लौट रहे दो लोगों की मौत और 3 घायल


Noida: थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत केआरबीएल चावल मिल के सामने 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि गाजियाबाद से दशहरे मेला देख कर ई-रिक्शा से लौट रहे पांच लोगों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।

मरने वाले दोनों लोगो बिहार के थे


इस हादसे में ई रिक्शा में सवार शिवम (17 ) बिहार, विक्कू (23) निवासी पटना बिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा ई-रिक्शा में बैठे कन्नौज निवासी शंकर (22), बरेली निवासी वंश (19) और बिजनौर निवासी विकास (18) घायल हो गए। जिन्हें बादलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे में मरने वाले नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बादलपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

By Super Admin | October 26, 2023 | 0 Comments

नोएडा में सड़क हादसाः कार और दो बाइकों में हुई टक्कर, 3 लोग घायल

Noida: सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में स्थित हाईवे पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 58 स्थित NH 24 हाईवे पर क्षिप्रा कट के पास ब्रेजा कार और दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ब्रेजा कार ड्राइवर, महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसीपी सेकिेड अरविंद कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर दिल्ली निवासी सृष्टि (27), मेट्रो स्टेशन के पास शाहदरा दिल्ली निवासी आदित्य (25) घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

By Super Admin | October 31, 2023 | 0 Comments

पुलिस की गाड़ी में पिकअप ने मारी टक्कर, सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

Noida: रविवार की रात नए साल की मस्ती का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोला। नशे में चूर एक महिंद्रा पिकअप सवार चालक ने नोएडा के सेक्टर 2 में पुलिस की गश्त कर रही गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी में सवार 2 सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सब इंस्पेक्टर रामकिशोर को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

तेज रफ्तार पिकअप बनी काल:

जानकारी के मुताबिक थाना फेस 1 में तैनात सब इंस्पेक्टर रामकिशोर, विजय रावत व कांस्टेबल नरेश की ड्यूटी रविवार की रात थार मोबाइल गाड़ी पर थी। तीनों पुलिसकर्मी रात करीब 10 बजे नोएडा के सेक्टर-2 स्थित महिंद्रा के शोरूम के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी के चालक ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सब-इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत

हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना फेस-1 पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात सब इंस्पेक्टर रामकिशोर ने दम तोड़ दिया। डीसीपी नोएडा ज़ोन हरिश्चंद्र ने बताया पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

नोएडा से अयोध्या के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा, रोडवेज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, देखें

नोएडा: भगवान राम की नगरी अयोध्या में नव निर्मित दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर का उदघाटन 22 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। जहां पांच साल की बाल्याकाल वाली अवस्था की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हर कोई साक्षी बनना चाहता हैं। यदि आप भी अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो आपको नोएडा से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

नोएडा से अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी बस सेवा:

बता दें कि नोएडा से अयोध्या जाना बेहद सरल एवं सुगम है। जाने के इच्छुक लोग बिना की परेशानी के सीधे अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं। आपकों बता दें कि इसके लिए नोएडा के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने विशेष बस सेवा की शुरुआत की है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह और रामलला के दर्शन के लिए नोएडा से सामान्य यात्रियों के लिए 25 बसें लगाई जाएगी।

नोएडा रोडवेज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:

नोएडा में यूपी रोडवेज डिपो के एआरएम एनपी सिंह के अनुसार अयोध्या की बस की बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 9625559228 किया है। जाने के इच्छुक यात्री इस नंबर पर संपर्क करके अयोध्या के लिए बस बुकिंग कर सकते हैं। विभाग के इस फैसले से लोगों को आराम मिलेगा और निजी बसों के मनमाने किराया वसूली से भी राहत रहेगी। इसके साथ ही बस में सफर करने वाले सभी 52 यात्रियों का पांच लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा।

By Super Admin | January 02, 2024 | 0 Comments

तेज रफ्तार कार ने बाइक और ऑटो को मारी टक्कर, एक युवक की मौत


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कहर को देखने को मिला है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक और ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।


आइटीबीपी गेट नंबर 2 के सामने हुआ हादसा


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लगभग 10 बजे ड्राइवर ने कार को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए लखनावली क्षेत्र आइटीबीपी गेट नंबर 2 के सामने दो बाइक सवार और ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार लखावली के रहने वाले जितेन्द्र (35) की मृत्यु हो गई है। जबकि बाइक पर खुर्द गुलावठी निवासी उपेंद्र (40) गंभीर रूप से घायल हो गये।


आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की है। वहीं, घायल उपेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने लखनावली के ही कार चालक भोला मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि कार व एक अन्य गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

By Super Admin | January 27, 2024 | 0 Comments

नोएडा में चारों तरफ जाम: किसानों के दिल्ली कूच से ठहर गया ट्रैफिक, निकलने से पहले रूट जरूर देख लें

गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसान अलग-अलग रास्तों से डीएनडी की ओर पहुंच रहे हैं। जिससे पूरे नोएडा में जाम लग गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कल ही पूरे गौतमबुद्ध नगर में धारा-144 लागू कर दिया गया था।

Noida:  नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांवों के किसान आज दिल्ली में संसद भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचने वाले हैं। किसानों के प्रदर्शन के चलते नोएडा और दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है। नोएडा की सड़कों पर सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई। जगह-जगह रूट को पुलिस ने डायवर्ट किया है। किसी तरह की कहीं अनहोनी ना हो, इसे लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा-144 लागू कर दी गई है। साथ ही नोएडा में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ रूट का भी डायवर्जन किया गया है।

कई सड़के बंद

किसानों के दिल्ली कूच से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कई सड़कों पर जाम लग गया है। किसानों के दिल्ली कूच से पहले ही नोएडा की कई सड़कों पर जाम लग गया। लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 11 बजे से देर शाम तक इन रूट पर ट्रैफिक को रोक दिया है। जिसमें सेक्टर-एक से सेक्टर-6 पुलिस चौकी तक, संदीप पेपर मिल से हरौला तक ट्रैफिक का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। रजनीगंधा चौक, सेक्टर-6 चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। किसी भी तरह की यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इस रूट का करें इस्तेमाल

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से और डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाइट से गंतव्य की ओर जाया जा सकेगा जा सकेगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाइट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से दिल्ली की ओर जाया जा सकेगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात के अवोरध उत्पन्न होने पर डीएनडी से गंतव्य की ओर जाया जा सकता है।
  • डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अंडरपास होकर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर की ओर जाया जा सकता है।
  • दलित प्रेरणा स्थल गेट नंंबर-2 सेक्टर-95 (बर्ड फिडिंग प्वाइंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर और एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-60, सेक्टर-62, एनएच-24 होकर गंतव्य को जा सकेगा

एक्सप्रेस-वे से ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा से किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मालवाहक वाहनों के नो एंटी के समय में परिवर्तन किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, वृहस्पतिवार सुबह सात बजे से रात साढ़े दस बजे तक तक एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

यहां पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा और चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, जो हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर शौचालय में घुसी, 5 लोग घायल

Noida: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे पांच लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 39 में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार रोड किनारे बने शौचालय में अनियंत्रत होकर घुस गई। जिससे कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

सेक्टर 37 अंडरपास से तेज रफ्तार में आई कार

डीसीपी नोएडा विद्यासगर मिश्र में बताया कि जांच में पता चला है कि हादसे के समय कार सेक्टर 18 से सेक्टर 37 अंडरपास की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार अनियंत्रित होकर सेक्टर 37 के पास बने शौचालय से टकरा गई। कार में पांच व्यक्ति सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी और ट्रैफिक विभाग के लोग पहुंच गये और क्रेन की सहायता से कार को शौचालय से बाहर निकाला गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

By Super Admin | February 28, 2024 | 0 Comments

दादरी-नोएडा रोड पर गड्ढे ही गड्ढे, हादसे के साथ कई राज्यों के लोगों आवागमन में हो रही परेशानी


Greater Noia: ग्रेटर नोएडा की खराब सड़कों की दुरुस्त कराने की मांग को लेकर जन आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि हाईटेक शहर और उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार नोएडा का दादरी नोएडा रोड, (डी एस सी रोड) के सुरजपुर से दादरी बाईपास ( जीटी रोड) तक के भाग को सरकार की योजना के अनुसार गढ्ढा मुक्त किया जाये। इसके साथ ही डिवाइडर का भी निर्माण कराया जाए।


अधिकारियों की लापरहावी से हो रहे हादसे


ज्ञापन के माध्यम से ओमवीर सिंह आर्य ने बताया कि है कि प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण सरकार की गढ्ढे मुक्त योजना को पलीता लगाया जा रहा है. इन रोड पर भयानक गड्डे के कारण और डिवाइडर के बगेर भयानक घटनाओं से जीवन, समय और धन की बर्बादी हो रही है, जिसे बचाइये। इस रोड की दयनीय स्थिति अस्तित्व को खतरे में डालने वाला गहरी चिंता का कारण बन चुकी है। इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, सेंकड़ों घटनाएं घट चुकी है। पांच-सात मिनट का सफर 40-45 मिनट में पुरा होता है। इस महत्वपूर्ण रोड के बिगड़ने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और दादरी उनके परिवारों को संचार की अत्यधिक कमी का सामना करना पड़ रहा है। लापरवाह अधिकारी तुरंत कार्यवाही करे।

टूटी सड़क से व्यापार हो रहा प्रभावित

ज्ञापन में आगे लिखा है कि दादरी नोएडा टूटी हुई रोड न केवल देशव्यापी मुद्दा है, बल्कि उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड, हरियाणा, और दिल्ली के साथ संबंधित है। इसका बिगड़ना स्थानीय उद्योगों, व्यवसायों, और लोगों के लिए बड़ी चुनौती है। यह रोड दिल्ली-एनसीआर के साथ जुड़ता है और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों के लिए एक मुख्य रास्ता है। इसका बिगड़ना स्थानीय व्यवसायों, उद्योगों, और लोगों को भी अत्यधिक प्रभावित कर रहा है।

इन लोगों ने मिलकर सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने में रामशरण नागर एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन जी बी नगर, संगठन संरक्षक कृष्ण भाटी एडवोकेट, डाक्टर देव भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव, अरूण चन्देला एडवोकेट पूर्व सचिव, सुनील राव भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव,भंवर सिंह भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव, गजराज नागर एडवोकेट पूर्व सचिव, कर्मवीर यादव एडवोकेट, गजेन्द्र खारी एडवोकेट, अजय चौधरी एडवोकेट, मांगेराम भाटी एडवोकेट, सुनील नागर एडवोकेट, राजकुमार गौतम एडवोकेट, सतपाल एडवोकेट,अंकुर भाटी एडवोकेट, मनोज नागर एडवोकेट,सागर खारी आर्य, सोमेस एडवोकेट,दिनेश नागर एडवोकेट, दिनेश भाटी एडवोकेट, सोभाराम चन्दीला एडवोकेट, बलराज भाटी एडवोकेट संगठन महासचिव,अजीत नागर एडवोकेट संगठन उपाध्यक्ष, रोहतास नागर एडवोकेट, राजकुमार नागर एडवोकेट,मनजीत भाटी एडवोकेट,अनिल विकल एडवोकेट, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट,जिया सिंह एडवोकेट,दिनेश सिंह , उमेश शर्मा, वीर सिंह,कुसुम एडवोकेट, सुरेन्द्र नागर एडवोकेट एवं बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठतम सैकड़ो अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

By Super Admin | March 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1