नोएडा में बारिश ने किया मौसम खुशनुमा, दिल्ली समेत इन इलाकों के लिए भारी बारिश का आया अलर्ट

नोएडा में बारिश के चलते मौसम बेहद खुशनुमा है। बीत तीन दिनों से नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। एक तरफ जहां लोग इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं, तो दूसरी ओर सड़कों का बुरा हाल है। जिससे ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है।

नोएडा में मौसम है खुशनुमा

नोएडावासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। झमाझम बारिश ने गर्मी से लोगों को निजात दिलाया है। पिछले तीन दिनों से नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते लोग छाता लेकर बाहर निकल रहे हैं।

जाम की समस्या बारिश में बढ़ी

नोएडा में मौसम ने करवट ली, तो सड़कों के हाल भी बेहाल हो गए। कई जगहों पर काफी पानी भरा है। जिससे जाम की समस्या देखने को मिल रही है।

दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में बारिश शुरू भी हो चुकी है। इसके अलावा दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के बाद जलभराव देखा गया। वहीं अन्य इलाकों में भी बारिश के चलते जलजमाव की खबरें सामने आई है। इसके साथ ही गुरुग्राम में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते गुरुग्राम की सड़कें लबालब पानी से भर गईं।

By Super Admin | August 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1