ग्रेनो वेस्ट में फिर गरजा "पीला पंजा'', इतने करोड़ रुपये की जमीन कराई मुक्त

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सैनी और सुनपुरा गांव में 12 मार्च यानी की मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया है. इसके साथ ही दोनों ही गांवों से करीबन 500 करोड़ रुपये की जमीन को मुक्त कराया गया है.

प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम को सैनी और सुनपुरा गांव में अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. जिसपर टीम एक्शन लेते हुए मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंची. इस दौरान टीम ने दोनों ही गांवों में जमीन पर कराए गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया है. बताया जा रहा है कि यहां से बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनी बसाने का काम चल रहा था. टीम ने कई बार चेतावनी भी दी थी. इसके बाद भी भू-माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद थे.

लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के मुताबिक, मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है. इस जमीन पर प्राधिकरण द्वारा इंडस्ट्री लगाई जाएगी. जिसके बाद हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि जल्द ही प्राधिकरण की तरफ से इस पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा.

By Super Admin | March 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1