नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों में रोष, बोले- करेंगे उग्र आंदोलन

Uttar Pradesh: किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसी न किसी मुद्दे को लेकर लगातार किसान अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. ऐसे में इस बार किसानों ने नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में महापंचायत करते हुए प्रदर्शन किया है. साथ ही नोएडा प्राधिकरण पर उनकी जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई जबरदस्ती की जाएगी तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ महापंचायत

जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन क्रांति के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण के लिए खिलाफ महापंचायत का आयोजन हुआ. इस दौरान दिल्ली एनसीआर के किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों ने नोएडा प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि उनके पास जमीन के पूरे कागजात है. इसके बावजूद प्राधिकरण उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहती है. इस जमीन को उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है.

आंदोलन की दी चेतावनी

इसके साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी जमीन के साथ प्राधिकरण किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ करती है तो वो एक बड़ा आंदोलन करेंगे. बता दें कि इस महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान परिषद और भारतीय किसान संगठन एकता ने समर्थन दिया.

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

कमिश्नर ऑफिस पहुंचे किसान, बोले- पुलिस ने किया मुकदमा वापस लेने का झूठा वादा

Noida: नोएडा में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने किसानों पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसके चलते 6 मार्च को किसान बड़े पैमाने में नोएडा के सेक्टर 108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे हैं. किसानों का आरोप है कि किसानों से पुलिस ने वादा किया था कि धरना समाप्त करने पर उनके खिलाफ हुए मुकदमे को वापस ले लिया जाएगा. लेकिन अभी तक कोई भी केस वापस नहीं लिया गया है.

किसान नेता का बयान
किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि नोएडा एनटीपीसी भवन के बाहर और नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसान लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने किसानों पर मुकदमे दर्ज किए थे. किसानों से पुलिस ने वादा किया था कि आप धरना समाप्त कर दीजिए. हम आपके सभी मुकदमे वापस ले लेंगे. लेकिन सभी मुकदमे वापस नहीं हुए हैं. इसी के चलते आज सुखबीर खलीफा खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 108 पहुंचे हैं. जहां वो इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से बात करेंगे.

जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि, नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी पर पिछले 18 दिनों से किसान कड़ाके की ठंड़ में धरने पर बैठे हुए थे. सेक्टर-24 में स्थित एनटीपीसी मुख्यालय पर संपूर्ण तालाबंदी को लेकर किसान इकट्ठा हुए थे. प्रदर्शन करने वाले किसानों मे महिलाओं की तादात अधिक थी. इस दौरान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा था कि एनटीपीसी मुख्यालय पर तालाबंदी की जाएगी और अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो दिल्ली स्थित सीएमडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

एनटीपीसी में तालाबंदी करने से पहले किसानों को पुलिस ने रोक लिया था. पुलिस ने एनटीपीसी के चारों तरफ जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी थी. किसान एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. किसानों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई थी. किसानों की भीड़ को देखते हुए यातायात डाइवर्ट कर दिया गया था.

By Super Admin | March 06, 2024 | 0 Comments

'पुष्पोत्सव 2024' का आगाज, दादरी विधायक ने प्राधिकरण की सराहना की

ग्रेटर नोएडा में 'पुष्पोत्सव 2024' का शुक्रवार को आगाज हो गया है। दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की टीम की मौजूदगी में पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा 'कि किसी भी शहर की सुंदरता वहां की हरियाली, पार्कों की स्थिति व फूल-पौधों से होती है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा एनसीआर के सभी शहरों में सबसे आगे है।' विधायक ने ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा शहर बनाए रखने के लिए प्राधिकरण की सराहना भी की। प्राधिकरण व फ्लोरीकल्चर सोसायटी की तरफ से दादरी विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

'पुष्प हमारे आने वाली पीढ़ी के भविष्य को संजोने का संदेश देते हैं'

वहीं कार्यक्रम के दौरान एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा 'कि पुष्प हमारे आने वाली पीढ़ी के भविष्य को संजोने का संदेश देते हैं।' ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आयोजित हो रही यह पुष्प प्रदर्शनी 10 मार्च तक चलेगी। इसमें फूलों की सैकड़ों प्रजातियां देखने को मिल रहीं हैं। पहला दिन होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पुष्प उत्सव का आनंद लेने पहुंचे। इस बार डहेलिया को थीम पुष्प बनाया गया है। पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की खेती, विशेषज्ञों से तैयार पुष्प डिजाइन, लैंड स्केपिंग, गमलों एवं स्पॉट गार्डन की सजावट आदि देखने लायक है। तीनों दिन तक लाइव गीत-संगीत और नृत्य-कला के कार्यक्रम हो रहे हैं। स्कूली छात्रों और आम नागरिकों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताएं भी हो रही है। ’पुष्पोत्सव 2024’ के अंतिम दिन 10 मार्च को विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी

इस कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर प्राधिकरण की ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक नथोली सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल आदि अधिकारी गण और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Super Admin | March 08, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में फिर गरजा "पीला पंजा'', इतने करोड़ रुपये की जमीन कराई मुक्त

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सैनी और सुनपुरा गांव में 12 मार्च यानी की मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया है. इसके साथ ही दोनों ही गांवों से करीबन 500 करोड़ रुपये की जमीन को मुक्त कराया गया है.

प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम को सैनी और सुनपुरा गांव में अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. जिसपर टीम एक्शन लेते हुए मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंची. इस दौरान टीम ने दोनों ही गांवों में जमीन पर कराए गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया है. बताया जा रहा है कि यहां से बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनी बसाने का काम चल रहा था. टीम ने कई बार चेतावनी भी दी थी. इसके बाद भी भू-माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद थे.

लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के मुताबिक, मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है. इस जमीन पर प्राधिकरण द्वारा इंडस्ट्री लगाई जाएगी. जिसके बाद हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि जल्द ही प्राधिकरण की तरफ से इस पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा.

By Super Admin | March 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1