नोएडा पुलिस का 'ऑपरेशन सहयोग': गायब फोन मिलने से खिल उठे चेहरे

Noida: दिल्ली-NCR में फोन चोरी की घटना बहुत आम है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में तो फोन चोरी की घटनाएं आए दिन घटती रहती हैं। इसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से सतर्क भी किया जाता रहता है। पुलिस एक ऐसा ही अभियान चलाया, पहले लोगों के गायब फोन को बरामद किया गया। फिर उनके मालिकों की तलाश कर उन्हें लौटाया गया। जिसे पुलिस विभाग की तरफ से नाम दिया 'ऑपरेशन सहयोग'। इस ऑपरेशन के तहत 191 गायब फोन को बरामद कर उनके मालिकों को वापस किया गया।

ऐसे तलाश कर वापस किये गये फोन

पहले तो पुलिस ने फोन की तलाश की, फिर उनके असली मालिक को भी तलाशा गया। पिछले एक साल से पुलिस की टीम बरामद किये गये इन मोबाइल फोन के मालिकों की तलाश में भी जुटी रही। जब इनके मालिकों का पता चला तो बुलाकर उनका मोबाइल फोन वापस किया गया। डीसीपी हरीश चंद्र के नेतृत्व में चलाए इस अभियान की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

By Super Admin | October 06, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1