नोएडा: नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इन 11 लोगों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
नोएडा की सेक्टर 126 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र द्वारा बताया गया कि विदेश में नौकरी दिलाने वाला फ्रॉड गैंग गिरफ़्तार हुआ है। ये गिरोह दिल्ली एनसीआर के लोगों के साथ ठगी करता था। आरोपी सेक्टर 132 में कॉल सेंटर चला रहे थे। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने कहा कि कॉल सेंटर किसका है, और जगह के मामले में जानकारी की जा रही है।
मंत्रालयों के दस्तावेज मिले, 128 देशों के पासपोर्ट बरामद
पुलिस को इस सब में 19 हजार कैश बरामद हुआ है। शुरुआती पूछताछ के मुताबिक, ये गिरोह 4 साल से काम कर रहा था। पुलिस को जगह से 128 पासपोर्ट और विभिन्न मंत्रालयों के दस्तावेज और कंप्यूटर और बरामद हुआ है। इसी के साथ ही डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने बताया कि उन्हें 700 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बरामद हुए है, जिससे ये गिरोह कितने बड़े लेवल पर काम कर रहा था, ये पता चलता है।
सोशल मीडिया से निकालते थे जानकारी
ये गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों पर नजर ऱखता था। जो लोग बेरोजगार है, खासतौर पर उनपर और जो विदेश जाना है उन पर पैनी नजर रखता था। जिसके बाद विदेश जाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी करता था। सारे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद ये गैंग फंसाए गए लोगों को एयरपोर्ट पर बुलाता था, लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिलता था।
11 आरोपियों में एक महिला भी शामिल
विदेश में नौकरी दिलाने वाले इस ग्रुप में 11 लोग पकड़े गए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, ये प्रति व्यक्ति 70 हज़ार से 3 लाख की ठगी करते थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024