सालों के अनुभव से मिनटों में करते थे लग्जरी कारों की चोरी, नोएडा पुलिस ने मंहगी गाड़ियों समेत 6 मॉर्डन चोरों को किया गिरफ्तार!

नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले गिरोह के कुख्यात 6 चोरों को पकड़ा है। ये गिरोह लग्जरी गाड़ियों की डिमांड पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे, जिन्हें नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया है। साथ ही 10 चोरी की गाड़ियां भी बरामद की हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर मॉडर्न गाड़ी चोर

नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने नोएडा पुलिस द्वारा अंतरराज्य कुख्यात गिरोह के 6 अभियुक्तों को पकड़ने की जानकारी साझा की। साथ ही बताया कि ये लोग सालों से गाड़ियों की चोरियां कर रहे थे। लग्जरी गाड़ियों की डिमांड पर ये लोग चोरी को घटना का तय तरीके से अंजाम देते थे। पुलिस ने अभियुक्तों से शुरुआती पूछताछ में काफी जानकारियां इकट्ठा की है। जिसे वैरिफाइड करके कुल गाड़ियों की चोरी और तमाम जानकारियां पुख्ता की जाएंगी। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने 10 मंहगी गाड़ियां भी कब्जे से बरामद की है।

हैक कर पहले चोरी, फिर हो जाते थे रफू-चक्कर

इस अपराधी गिरोह में सभी मेंबर का अपना एक काम तय था। जिसमें सोनू नाम का अभियुक्त मॉर्डन तरीकों से काफी अच्छे से वाकिफ था। ये लोग सबसे पहले गाड़ी के दरवाजे के मिरर को तोड़ते थे। जहां पर सारा सिस्टम लगा होता था। जिसे हैक किया जाता था। जिसके बाद गाड़ी को अपने अधिकार में लेकर ये लोग रफू-चक्कर हो जाते थे। सालों से चोरी को अंजाम देने के चलते ये गैंग फॉर्च्यूनर गाड़ियों को कुछ ही मिनटों में चोरी कर सकता था।

अलग अलग राज्यों में बना रखा नेटवर्क

ये गिरोह देश के कई राज्यों में सक्रिय था, साथ ही इनका नेटवर्क भी अलग-अलग राज्यों में स्थापित है। ये लोग उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों गाड़ियों को भेजते थे। नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि गाड़ी चुराने वाले इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को वो 25 हजार का ईनाम देंगे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।

By Super Admin | July 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1