ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने बीते शुक्रवार को चोरी के तीन आरोपियों को गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक स्पलैंडर बाइक, एक अवैध तमंचा, 3 मोबाइल फोन और चाकू बरामद हुए हैं।
चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 26 जुलाई को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी डाढा गोलचक्कर के पास से हुई है।
हरियाणा में की थी युवकों ने चोरी
पुलिस ने जानकारी दी कि अभियुक्तों ने हरियाणा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी रिपोर्ट फरीदाबाद सेंट्रल पुलिस स्टेशन में कराई गई थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित ( 19 साल) पुत्र लोकेश, सरल ( 18 साल) पुत्र पप्पू भारती और मंसूर ( 19 साल) पुत्र के तौर पर हुई है। तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। इनके पास से एक अवैध तमंचा, एक स्पलैंडर बाइक, तीनों अभियुक्तों के मोबाइल, चोरी का एक मोबाइल और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।
नोएडा पुलिस द्वारा चोरी के आरोपियों की धड़पकड़ लगातार जारी है। सोमवार को नोएडा फेज-3 थाना पुलिस ने तीन चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना फेज-3 पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
नोएडा थाना फेज-3 पुलिस ने सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान शानू उर्फ रोहित पुत्र पप्पू, अरबाज पुत्र इस्लाम और करन पुत्र मुकेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों को नोएडा सेक्टर-71 डंपिग ग्राउण्ड से एचपी पेंट्रोल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों को उम्र 19 और 20, लेकिन दर्ज है आपराधिक इतिहास
पकड़े गए तीनों आरोपियों में अरबाज और करण की उम्र 19 साल है। अभियुक्त शानू की उम्र 20 साल है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से तीनों का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। अभियुक्तों के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन और 2 अवैध चाकू बरामद हुए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024