नोएडा सेक्टर 126 पुलिस ने घरों में घुसकर लैपटॉप, मोबाइल और कीमती सामान चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नोएडा थाना सेक्टर 126 पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 126 थाना पुलिस को 26 जून और 27 जून को मोबाइल चोरी की शिकायत मिली थी। पुलिस ने 44 फोन और 4 लैपटॉप भी बरामद किए हैं।

80 सीसीटीवी खंगालने के बाद पकड़ा

पूरी घटना में नोएडा थाना सेक्टर-126 पुलिस ने करीब 80-90 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया। जिसके बाद 27 जून को पुस्ता रोड बख्तावरपुर गांव के सामने से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सिद्ध गोपाल, तपन मांझी और सपन मांझी के तौर पर हुई है। अभियुक्तगण तमाम जगहों से चोरी किये गये कीमती सामान लैपटाप, मोबाइल फोन को बेचने के उद्देश्य से छिपते-छिपाते पुस्ता रोड से जा रहे थे।

44 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद

इन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 4 लैपटॉप, 44 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 1 डीएल, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की पासबुक, 1 मेट्रो कार्ड, 1 ई श्रम कार्ड, 2 बैंक की पासबुक, 1 चैकबुक और घटना कारित करने में प्रयुक्त 1 ऑटो (UP 16 ET0504) बरामद किया है।

अभियुक्तगण ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये तीनों मिलकर ऐसे मकान या कमरों को घूम-घूम कर चिन्हित कर लेते है, जहां पर रात्री के समय अक्सर लोग कमरे खोलकर सोते है या छतों पर जाकर सो जाते है। फिर रात में समय करीब 12.00 बजे से सुबह 6 बजे के बीच जब लोग खुले कमरे या छतों पर गहरी नींद में होते है। उस दौरान तीनों अभियुक्तगण मिलकर कीमती सामान मोबाइल फोन, लैपटाप, नगदी आदि को चोरी कर ले जाते है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 200 लैपटाप एवं 400 से ज्यादा मोबाइल फोन को चोरी कर पश्चिम बंगाल ले जाकर बेच चुके है।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments