नोएडा। नोएडा सेक्टर 126 में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक नियमों को न मानने वालो के चालान काटे गए। साथ ही नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से उठाया गया। अभियान के दौरान एसीपी प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
नो पार्किंग में खड़ी कारों को क्रेन से उठाया
एमिटी यूनिवर्सिटी के पास ट्रैफिक नियमों का पालन न कर रहे वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी के आस-पास, जो भी कारें नो पार्किंग में खड़ी थीं, उन्हें क्रेन के माध्यम से उठाया गया।
किसी भी थाना क्षेत्र में आवारगी होने पर कार्रवाई के निर्देश
नोएडा एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार के नेतृत्व में रायपुर में पैदल मार्च किया गया, जहां पर दुकानदार को नशे के प्रति नसीयत दी गई। एसीपी प्रथम प्रवीण की मौजूदगी में ओखला मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने चेकिंग की। साथ ही ये निर्देश भी दिए गए कि किसी भी थाना क्षेत्र में अगर आवारगी होती है, तो कड़ी कार्रवाई होगी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
हर हफ्ते 200 गाड़ियों के कट रहे चालान
इसी के साथ ही हर सप्ताह ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाली करीब 200 गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही साथ हर रोज करीब 15 से 20 वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा है, जोकि नो पार्किंग में खड़ी हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023