चालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार…

NOIDA नोएडा के सेक्टर 29 में गंगा कॉम्पलेक्स के पास बदमाशों ने एक चालक को जबरदस्ती बंधक बनाकर लूटने का प्रयास किया. अपनी कोशिश को सफल बनाने के लिए बदमाशों ने सबसे युवक के उपर पेचकस से वॉर किया तभी संयोग से चालक का हाथ हॉर्न पर चला गया और हॉर्न लगातार बजता रहा और बदमाश कार से उतरकर भाग गया. इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे दिया घटना को अंजाम?

नोएडा सेक्टर 27 के निवासी अतिशय जैन सेक्टर 29 में स्थित गंगा कॉम्पलेक्स के पास सलून में सेविंग करवाने के लिए गए थे. सेविंग करवा कर जब वो वापस से अपनी कार में बैठे तभी दो बदमाश आए और कार का दरवाजा खोलकर ड्राइविंग सीट के बगल वाले सीट पर बैठ गए. कार में ड्राइविंग सीट के में बैठने के बाद बदमाशों ने सबसे पहले चालक के उपर पेचकस से वार किया और पीछे की सीट पर बैठे बदमाश ने अतिशय की गर्दन को एक हाथ से दबा दिया। तभी अतिशय का एक हाथ हॉर्न पर चला गया तो हॉर्न लगातार बजता रहा। जब कार का हॉर्न लगातार बजता रहा तो आसपास के सभी लोग कार के पास इक्ट्टठा हो गए और कार की तरफ देखने लगे तभी बदमाश कार से उतरकर भाग गए. इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की |

दो बदमाश गिरफ्तार..
नोएडा। कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने रविवार को वाजिदपुर गांव के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बाइक के पार्ट बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नंगली गांव निवासी प्रमोद कुमार और विशाल के रूप में हुई है। ये बदमाश बाइक चुराकर इनके पार्टस् बेचते हैं।

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments

बच्चों को ट्रेनिंग देकर शादी में भेजता था शातिर, कराता था आभूषणों और बैग की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी समारोह में मासूम बच्चों के हाथों लोगों के आभूषण और बैग चोरी कराने वाले एक शातिर को इकोटेक 3 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के साथ ही एक नाबालिग बच्चा भी पुलिस को मिला है, जिसे अभिरक्षा में ले लिया गया है। साथ ही कब्जे से 20 हजार रुपए नकद भी प्राप्त किए हैं।

सूरजपुर टैंपो स्टैंड से हुई गिरफ्तारी

शादियों में बच्चों को भेजकर चोरी की घटना का अंजाम देने वाले शातिर को सोमवार को इकोटेक-3 पुलिस ने धर-दबोचा। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरजपुर टैंपो स्टैंड से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान नितेश सिसोदिया (30 साल) पुत्र उमेश सिसोदिया के तौर पर हुई है। आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कडिया गांव के पचौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी के साथ ही एक नाबालिग भी पुलिस को मिला है, जिसको अभिरक्षा में ले लिया गया है। पुलिस को आरोपी के पास से 20 हजार रुपए भी मिले हैं।

परिजनों को देता था लालच, बच्चों से कराता था चोरी

पकड़ा गया आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। वो गरीब परिजनों को रुपयों का लालच देकर उनके कम उम्र के बच्चों से बड़े-बड़े बैंकेट या हाल में शादी के मंडप में नए कपडें पहनाकर भेजता था, ताकि बच्चे पर बाहर से आने का किसी को शक न हो। साथ ही बच्चों को पूरी ट्रेनिंग देता था। आरोपी बच्चों को समझाकर भेजता था कि कार्यक्रम में जिसके पास बड़ा बैग या थैला हो, उसे चोरी करना है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्चों पर कम उम्र और अच्छे कपड़ों के चलते किसी को कोई शक भी नही होता था।

हाल ही में बच्चें के कराई 50 हजार की चोरी

अपनी इसी प्रक्रिया का अपनाते हुए आरोपी ने बीते शुक्रवार को इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के गोल्डन ड्रीम बैंकेट हॉल से 50 हजार रुपए से भरा बैग चोरी कराया था। अब पुलिस ने आरोपी के पकड़ लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।

By Super Admin | July 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1