Noida: औद्योगिक नगरी पिछले दो दिनों से कोहरे के चादर से ढक गया है। बुधवार सुबह कोहरे के चलते बिजिबिलिटी बेहद कम हो गई। एक्सप्रेस-वे और हाइवे पर कोहरे के चलते न्यूनतम दृश्यता 20 मीटर तक सिमट गई। जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में सड़क हादसे भी देखने को मिल रहे हैं। वाहन चालकों को 10 मीटर आगे तक सड़क दिखाई दी। चालकों को हैडलाइट और फाग लाइट का प्रयोग करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण एक्सप्रेस-वे और हाइवे पर भी वाहनों की रफ्तार थमी रही। वाहन चालक कतार में लाइट जलाकर चलते रहे। दृश्यता कम होने के चलते वाहन चालक परेशान रहे। महीने के आखिरी सप्ताह में दिन में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
सुबह शाम को नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ रही है। दिन में भी सूरज निकलने के बाद लोगों को गर्म कपड़े पहनकर निकलना पड़ रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो 30 दिसंबर तक कोहरे और ठंड के बढ़ने का अनुमान है। हालांकि अभी दोपहर में सूरज निकलने के बाद आसमान साफ हो जाएगा। जब आर्द्र हवा ऊपर उठकर ठंडी होती है, तब जलवाष्प संघनित होकर जल की सूक्ष्म बूंदें बनाती है।
वाहन चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
कोहरे के चलते हाइवे पर दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस-प्रशासन की तरफ से एक्सप्रेस-वे और हाइवे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से वाहन चालकों को सतर्क किया जा रहा है। वाहनों को धीमी गति से चलाने की सलाह दी जा रही है। ताकि दुर्घटनाओं को टाला जा सके। अगर आप एक्सपेस-वे या फिर हाइवे पर वाहन चला रहे हैं तो जरूरत के अनुसार सामने वाले शीशे को साफ करते रहें। दृश्यता कम होने की स्थिति में जगह-जगह पर हार्न बजाते रहें। ओवरटेक करने का प्रयास न करें, इससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। तेज रफ्तार हादसों का कारण बनता है। इसके अलावा साइड में वाहन खड़ा होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। ऐसे में सामने वाले वाहन के अचानक ब्रेक लगाने पर सुरक्षित रहेंगे। लाइट को लो-बीम पर रखें, हाई बीम पर लाइट कोहरे से रिफ्लेक्ट होकर वापस आती है, जिससे देखने में समस्या होती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024