जल्द ही नोएडा में भी रातें होंगी गुलजार, गुरुग्राम की तरह नाइट लाइफ का आनंद उठा सकेंगे लोग

Noida: अब गुरुग्राम की तरह नोएडा में भी रातें गुलजार होंगी। पूरे सप्ताह 24 घंटे दिन रात और अच्छा खाना और जाम छलकाने का मौका मिलने वाला है। इसके लिए शहर के वाणिज्यिक सेक्टर में जगह का चयन किया जाएगा। यहां रेस्तरां, बार, पब आदि सुविधाएं होंगी। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा। प्राधिकरण ने इस संबंध में योजना तैयार कर ली है।

प्राधिकरण की टीम गुरुग्राम जाकर करेगे अध्ययन

प्राधिकरण की टीम जल्द ही गुरुग्राम के डीएलएफ में यू ब्लॉक का अध्ययन करेगी। इस दौरान जमीनों के आवंटन, बार और रेस्तरां को मिले लाइसेंस व आवंटन के दौरान दिए गए फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) का पता लगाएगी। इसके बाद शहर के किसी वाणिज्यिक सेक्टर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत योजना शुरू होगी। बता दें कि अभी तक पब, बार आदि के लिए लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से गुरुग्राम के यू ब्लॉक और सेक्टर-26 के साइबर हब जाते हैं। यहां के कुछ रेस्तरां-बार को हरियाणा सरकार की ओर से 24 घंटे शराब परोसने का लाइसेंस दिया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई।

पायलट प्रोजेक्ट पर पहले होगा शुरू

बता दें कि अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो प्राधिकरण दूसरे वाणिज्यिक सेक्टरों में भी योजना लाएगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से जमीन चिह्नित करने के आदेश दिए गए हैं। नोएडा में गुरुग्राम की तर्ज पर वाणिज्यिक सेक्टरों को जल्द ही रेस्तरां-बार आदि की सुविधा मिलेगी। इसका मकसद लोगों को नाइट लाइफ का आनंद दिलाना है। जल्द ही एक टीम गुरुग्राम जाकर अध्ययन करेगी। फिर प्राधिकरण की ओर से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1