Greater Noida: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। देश भर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा से पाकिस्तानी महिला सीमा भी भगवान राम के दर्शन करने जाएंगी। सीमा महाराणा प्रताप सेवा के साथ पैदल अयोध्या तक जाएंगी। सीमा के साथ वकील एपी सिंह ने इस बात का ऐलान किया।
इन तीर्थ स्थलों का भी दर्शन करेंगी सीमा
सीमा भगवान श्रीराम के दर्शन के साथ कई और तीर्थ स्थलों पर भी जाएंगी। सीमा अयोध्या के साथ मथुरा और वाराणसी भी दर्शन करने जाएंगी। इस मौके पर सीमा ने जहां भगवान राम के गीत गाए, वहीं उनके बेटे ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। इसके अलावा सीमा अपने वकील एपी सिंह के साथ 11 लाख हनुमान चालीसा के पुस्तिका का भी वितरण करेंगी। सीमा पहली बार सीमा आज पहली बार आपने घर के बाहर चौराहे पर समाज के लोगो के बीच आईं। इस मौके पर सीमा के साथ उनके वकील एपी सिंह और उनके पति सचिन भी मौजूद रहे।
नोएडा में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। बीती रात नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी चौकी क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बंद दुकान का शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। दावा किया गया है कि ये अपराधी पहले भी मेडिकल और अन्य दुकानों में इसी तरह चोरी को अंजाम दे चुके हैं। लेकिन पुलिस अब तक इन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही है।
छिजारसी चौकी इलाके में चरम पर पहुंचा अपराध
नोएडा के छिजारसी चौकी इलाके में मिठाई की दुकान में शटर उखाड़ चोरी की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के सन्नाटे में मिठाई की दुकान पर कुछ लोगों ने प्लान बनाकर चोरी की है। पहले वो दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी करते हैं। फिर बाहर भागने के लिए तैयार खड़े ऑटो से रफू-चक्कर हो जाते हैं।
15 हजार कैश दुकान से किए चोरी
मौजूदा जानकारी के मुताबिक, मिठाई की दुकान के गल्ले में से चोरों ने 15 हजार कैश और दुकान में कोल्डिंग की बोतले चोरी की हैं। पहले भी ये बदमाश कई मेडिकल और दुकानों को चोर निशाना बना चुके हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि खुलासा करने की जगह छिजारसी चौकी पुलिस चौकी स्तर पर ही मामले पर लीपापोती कर देती है। जिसके बाद से चौकी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर भी सवाल उठ रहे हैं।
वायरल सीसीटीवी फुटेज
पूरे प्रकरण के संबंध में थाना सेक्टर-63 पुलिस मौके पर मौजूद है। पीड़ित से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024