ग्रेटर नोएडा में ससुर ने सुपारी देकर कराई दामाद की हत्या, 5 साल पहले लिए फैसले से था नाराज

ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने बीते दिनों हुई एक हत्या का खुलासा किया है। 16 जून को मृतक का शव मिला था, जिसपर अब अपराधी मृतक के ससुराल वाले निकले हैं। बेटी के घरवालों ने ही बेटी का सुहाग उजाड़ दिया। इसका कारण झूठी शान बना, क्योंकि बेटी ने परिवारजनों को रजामंदी के बिना शादी कर ली थी।

13 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा

ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना में 13 दिन पहले एक हत्या को अंजाम दिया गया था। सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून को हुई हत्या में मृतक के ससुर और रिश्तें में चचिया ससुर का हाथ था। उन्होंने प्लान बनाकर घटना का अंजाम दिया, क्योंकि वो बेटी द्वारा चुने गए इस रिश्ते से नाखुश थे।

3 लाख सुपारी देकर करवाई हत्या

मृतक के ससुर और चचिया ससुर ने 3 लाख रुपए देकर हत्या का सौदा तय किया था। पुलिस ने शुरूआती पूछताछ में पता लगाया है कि आरोपी ससुर और उसके भाई ने ज्वैलरी गिरवी रखकर सुपारी के पैसे जमा किए थे। पुलिस ने हत्या करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। साथ ही कब्जे से घटना में प्रयुक्त गमछा और गाड़ी भी बरामद की है। हालांकि अभी मुख्य आरोपी फरार है।

5 साल पहले किया था प्रेम विवाह

पुलिस ने बताया कि 5 साल पहले आरोपियों की बेटी ने भागकर मृतक के साथ शादी कर ली थी। इस शादी से लड़की के घरवाले खुश नहीं थे, जिसके बाद अब प्लान बनाकर उन्होंने बेटी का सुहाग उजाड़ दिया।

By Super Admin | June 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1