Noida Hit and Run Case: नोएडा के चर्चित हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मंगलवार को ऑडी कार को दिल्ली से बरामद किया था, जिसके बाद अब इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। बुजुर्ग को सुबह के समय तेज रफ्तार से टक्कर मारकर फरार होकर, जानलेवा ड्राइविंग करने वाले आरोपियों ने दिल्ली एम्स के पास एक पार्किंग में गाड़ी को खड़ा कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
टक्कर मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिस समय सेक्टर 51 में बुजुर्ग को ऑडी गाड़ी ने टक्कर मारी थी, उस समय जो लोग कार में सवार थे, उनके नाम लव और प्रिंस हैं। जिसमें लव गाड़ी चला रहा था और ये गाड़ी लव के जीजा प्रमोद के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा है।
150 CCTV खंगाल कर पकड़ी थी कार
गिरफ्तारी से पहले नोएडा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑडी कार दिल्ली से बरामद कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दिल्ली एम्स के पास एनबीबीसी पार्किंग से कार को बरामद किया था। इसके लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई थीं। इसके लिए करीब 150 CCTV कैमरों के फुटेज को खंगाला गया था। तब ऑडी कार को बरामद किया था। ये ऑडी कार HR26D59097 हरियाणा नम्बर की है।
तीन बार कटा ओवरस्पीड का चालान
मीडिया रिपोर्ट की माने, तो इस गाड़ी का तीन बार चालान कट चुका है। तीनों बार ओवरस्पीड का ही चालान कटा है। जानकारी के लिए बता दें, रविवार सुबह साढ़े पांच बजे आकाशवाणी से सेवानिवृत्त एक बुजुर्ग जनकदेव साह को ऑडी कार ने टक्कर मार दी थी। हस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। समय कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटा के आसपास थी। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार साह ने कोतवाली सेक्टर-24 अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024