नोएडा सेक्टर 63 में एक निजी कंपनी में अचानक आग लगने से चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने लोगों को शांत कराया और फायर बिग्रेड में आग पर काबू पाया।
आस-पास की कंपनियों का कराया खाली
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सबसे पहले अफरा-तफरी को शांत कराया। साथ ही आनन-फानन में आस-पास की कंपनियों को भी खाली कराया और लोगों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम आग बुझने का पूरा प्रयास कर रही है।
आग लगने का कारण नहीं स्पष्ट
निजी कंपनी में आग किस कारण लगी थी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौजूदा टीम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राहत की खबर ये रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
नोएडा में आग का ताड़व खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा के सेक्टर 8 में एक निजी कंपनी में अचानक आग लग गई। पूरे आसमान में काला धुआं फैल गया। जिससे आस-पास हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आस-पास की जगह कराई खाली
नोएडा सेक्टर 6 की निजी बिल्डिंग में भीषण आग से आस-पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ ही पुलिस में घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने सबसे पहले माहौल शांत किया और आस-पास की जगह को खाली कराया।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू, नहीं कोई हताहत
ये घटना सेक्टर फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 की है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बिल्डिंग का आग से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नही है।
नोएडा में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। जिनमें गर्मी की वजह, लगातार एसी चलाने की वजह से आग लग रही है। इसी तरह का एक मामला फिर सामने आया है, जहां पर नोएडा सेक्टर 119 की एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में आग लग गई। जिसपर फायर विभाग ने काबू पाया।
नोएडा में 17वीं मंजिल पर आग
नोएडा की एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के ऊंचे टावर की 17वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट में बुधवार को आग लग गई। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। लोग काफी घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे।
दमकल विभाग ने आग बुझाई, पुलिस ने भीड़ को किया शांत
इस आग की वजह से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों और पुलिस ने स्थिती को संभाला। पुलिस ने एक तरफ लोगों को शांत किया, तो दूसरी तरफ फायर विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
नोएडा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लैट में एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और यह पूरी बालकनी में फैल गई। सोसाइटी में धुओं का गुब्बार आसमान में फैल गया। सोासइटी की ऊपरी मंजिल में आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चला है। इस मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से आग लगी है। अच्छी खबर ये रही कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
नोएडा पुलिस ने दी लगातार AC ने चलाने की सलाह
नोएडा फायर अधिकारी ने कहा कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस गर्मी के मौसम में एसी में लगातार आग लगने की घटनाओं के बीच, नोएडा पुलिस ने हाल ही में आम जनता के लिए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। एयर कंडीशनर को लगातार नहीं चलाना चाहिए। इसके बजाय, उन्हें नियमित अंतराल पर बंद करना चाहिए और अधिक गर्म नहीं होने देना चाहिए।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022