नोएडा सेक्टर 63 में एक निजी कंपनी में अचानक आग लगने से चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने लोगों को शांत कराया और फायर बिग्रेड में आग पर काबू पाया।
आस-पास की कंपनियों का कराया खाली
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सबसे पहले अफरा-तफरी को शांत कराया। साथ ही आनन-फानन में आस-पास की कंपनियों को भी खाली कराया और लोगों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम आग बुझने का पूरा प्रयास कर रही है।
आग लगने का कारण नहीं स्पष्ट
निजी कंपनी में आग किस कारण लगी थी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौजूदा टीम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राहत की खबर ये रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024