Noida से बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एडवेंट बिल्डिंग के सामने एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार महिला डॉक्टर और उनके ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली वापस आने के लिए चढ़ने वाले रैंप पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला और उनकी बेटी कार में बुरी तरह से फंस गई। साथ ही अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में महिला के लिए एयरबैग ने कवच का काम किया, कार के भीतर से महिला ने जोर-जोर से आवाजें लगाई, आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद महिला को कार से बाहर निकाला गया।
मां-बेटी फंसी कार में, लोगों ने कड़ी मशक्कत कर निकाला बाहर
घटना की सूचना पर पहुंची दनकौर थाना पुलिस ने कार में फंसी मां बेटी को स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।ये घटना 23 मई की सुबह के समय हुई थी। फिलहाल अब मां बेटी को हालत ठीक बताई जा रही है और उन्हें उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, 23 मई की सुबह 7 के आसपास दिल्ली में रहने वाली मां-बेटी अपनी क्रेटा कार से ग्रेटर नोएडा से वापस दिल्ली जा रही थीं, जिसके लिए उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया। इसी दौरान आगे जा रहे ईंट से ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्राली को कार ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के सभी एयर बैलून खुल गए और गाड़ी का इंजन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। डाइविंग सीट पर मौजूद बेटी की उम्र करीब 32 साल बताई गई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इस मामले में किसी तरीके की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024