खुशखबरी! नोएडा के तीन लाख से अधिक लोगों का बिजली बिल होगा कम, जानिए कितना होगा फायदा

Noida: गौतमबुद्ध नगर के तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने वाली खबर है। नोएडावासियों के बिजली का बिल अब कम हो जाएगा। बिजली के दरों के कम करने के संबंध में उत्तर प्रदेश उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल किया है। जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को 18 पैसे से लेकर 69 पैसे प्रति यूनिट तक कम का भुगतान करना पड़ेगा। बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार जिले में घरेलू, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल और ग्रामीण क्षेत्रों के करीब तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को इसका सीधा फायदा मिलने जा रहा है।

किसको कितना फायदा?

जिले में हर महीने ढाई सौ करोड़ रुपये की बिलिंग की जा रही है। इसमें हर महीने 95 फीसदी से अधिक धनराशि जमा भी हो रही है। इसके अलावा बड़े उद्योग श्रेणी में आने वाले उपभोक्ताओं को 69 पैसे प्रति यूनिट कम का भुगतान करना होगा। अगर बात करें घरेलू उपभोक्ताओं को तो उन्हें 26 पैसे से लेकर 34 पैसे तक का प्रति यूनिट के हिसाब से फायदा मिलेगा। वहीं व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 34 पैसे से लेकर 48 पैसे तक का फायदा मिलेगा। वहीं ग्रामीणों को 13 पैसे से लेकर 30 पैसे तक का फायदा मिलेगा। उद्योग की बात करें तो उद्योग चलाने वाले उपभोक्ताओं को 33 पैसे से लेकर 69 पैसे तक प्रति यूनिट का छूट मिलेगा।

By Super Admin | October 27, 2023 | 0 Comments

नोएडा और ग्रेनो में कल रहेगा अंधेरा, इन सेक्टरों में नहीं आएगी 10 घंटे बिजली

Noida News: विद्युत विभाग की तरफ से नोएडा और ग्रेटर नोएडा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें विद्युत निगम की तरफ से कहा गया कि विभाग रविवार को 220 केवी मल्टी सर्किट लाइन पर मेघा शटडाउन लिया जाएगा। जिस कारण से नोएडा व ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन इलाकों में बाधित रहेगी आपूर्ति:

बता दें नोएडा व ग्रेटर नोएडा में करीब 10 घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत निगम अभिषेक कुमार ने बताया कि 220 केवी ग्रेटर नोएडा व सेक्टर-20 लाइन और 132 केवी ग्रेटर नोएडा व सूरजपुर डीसी लाइन लाइन पर शटडाउन रहेगा। जिसे कारण से सेक्टर-50, सेक्टर-64, सेक्टर-52, सेक्टर-60, सेक्टर-56, सेक्टर-67, सेक्टर-72, सेक्टर-63बी, सेक्टर-63 जे समेत अन्य सेक्टरों की आपूर्ति बंद रहेगी।

विभाग ने की सहयोग की अपील:

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के अनुसार, रविवार को 220 केवी मल्टी सर्किट लाइन पर मेघा शटडाउन लिया जाएगा। इसलिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत निगम की तरफ से लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

भीषण गर्मी में 2 दिन से बिजली न होने के चलते वेदांतम सोसाइटी के निवासी परेशान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी गौर सिटी 2 में स्थित रेडिकोन वेदांतम में कल सुबह 4 बजे से बिजली नहीं आ रही है, जिससे इतनी भयंकर गर्मी में सोसाइटी के निवासी व बच्चे, महिलाएं परेशान हैं।

वेदांतम सोसाइटी में बिजली न होने से लोग परेशान

वेदांतम सोसाएटी में बीती रात जनरेटर भी बंद हो गया, उसके बाद सोसाइटी के निवासी मेंन गेट पर जमा होकर बिल्डर के खिलाफ रोष प्रकट करने लगे। बिल्डर की तरफ से कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पा रहा है। बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की घोर लापरवाही से सोसाइटी निवासी परेशान है। सोसाइटी निवासियों ने बताया की सोसाइटी में लगभग 500 परिवार रहते हैं, लेकिन एक ही जनरेटर लगा है, जिससे 500 फ्लैटों में सप्लाई दी जा रही है, जिसका लोड जनरेटर सह नहीं पा रहा है और जनरेटर बार-बार बंद हो जा रहा है। जनरेटर भी बिल्डर ने कहीं से पुराना मंगा कर लगाया हुआ है, आसपास की सभी सोसाइटियों में बिजली आ रही है, लेकिन वेदांतम सोसाइटी में ही बिजली नहीं आ रही है।

लोगों को बिजली नहीं, खाली फ्लैटों में चल रहे एसी

आज सोसाइटी की महिलाओं ने बिल्डर के साइट ऑफिस पर धाबा बोला महिलाओं ने आरोप लगाया कि हमारे घरों में मेंटेनेंस टीम ऐसी बंद करवा रही है, जबकि साइट ऑफिस में जो कि खाली पड़ा हुआ है, उसमें तीन-तीन एसी चल रहे हैं। निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि बिल्डर एनपीसीएल से कम लोड लिया है और उसे 4 गुना लोड सोसाइटी निवासियों को बेचकर पैसा कमा रहा है जिससे बार-बार बिजली ट्रिप होती है और घर के उपकरण भी खराब हो जाते हैं ।

सोसायटी निवासी उमेश सिंह ने बताया रात में इतनी गर्मी थी जनरेटर भी नही चल रहा था फिर रात में कई सोसाइटी निवासी जिनके रिश्तेदार आसपास की सोसायटी में रहते थे अपनी कारों में बैठकर बच्चों के साथ उनके घर रहने चले गए। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सोसाइटी अधूरी है साईट पर काम भी चल रहा है। एनपीसीएल से लोड भी बिल्डर ने कम लिया है एक ही पुराना जनरेटर है, जिससे प्रोजेक्ट का कार्य और सोसाइटी को बिजली देना संभव नही है, बिल्डर से तीन वर्ष से बराबर बोल रहे है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी कई मीटिंग हुई, लेकिन बिल्डर पर कोई फर्क नही पड़ रहा है। वेदांतम सोसायटी के निवासी बहुत परेशान है और एनपीसीएल से अपील कर रहे हैं कि बिल्डर का ऑडिट कराया जाए, ताकि निवासियों को न्याय मिले।

By Super Admin | June 01, 2024 | 0 Comments

गलत बिजली बिल भेजने से नाराज किसानों का हल्ला बोल, ट्रैक्टर-ट्रालियों से NPCL ऑफिस घेरा, महपांचायत शुरू

Greater Noida: बिजली विभाग की मनमानी को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रेटर नोएडा  के तुगलपुर में स्थित NPCL दफ्तर पर महापंचायत करने के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे हैं। किसानों की महापंचायत को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। NPCL तुगलपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। वहीं, बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली और किसानों के पहुंचने से परी चौक के आसपास भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई।

बिजली बिल माफ नहीं करने तक आंदोलन की चेतावनी
किसान एकता संघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि एनपीसीएल लगातार बदमाशियां कर रहा है। ग्रामीणों को गलत तरीके से बिल भेजे जाते हैं और वसूले जाते हैं। किसानों की मांग है उनके बिजली के बिल माफ़ किए जाए। क्योंकि एनपीसीएल ने इन बिलों को गलत तरीके से भेजा है। जब तक बिजली विभाग उनकी मांगे नहीं पूरी करेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान विरोध प्रदर्शन के बाद एनपीसीएल दफ्तर पर महापंचायत कर रहे हैं।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

बिजली विभाग का गजब कारनामा; एक घर का बिल 4.2 करोड़ रुपये भेजा, मकान मालिक के उड़े होश

Noida: बिजली विभाग का गजब कारनामा सामने आया है। बिजली विभाग ने लापरवाही की हद पार करते हुए एक घरेलू उपभोक्ता को 4 करोड़ रुपये का बिल भेज दिया है। बिजली बिल आते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए। फिलहाल उपभोक्ता ने बिजली निगम से शिकायत करने की बात कही है।

घर में रहती है सिर्फ सहायिका
दरअसल, सेक्टर-122 के सी-ब्लॉक में रेलवे कर्मी बसंत शर्मा रहते हैं। शर्मा को जुलाई में 4.02 करोड़ का बिजली बिल भेजा है। फोन पर बिल का मैसेज आते ही बसंत चौंक गए। शिमला में प्रशिक्षण से रहे बसंत ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बसंत का कहना है कि अभी उनके घर में घरेलू सहायिका रहती है। हर माह उनका बिल एक से डेढ़ हजार के बीच आता है।

एक महीने में 28 हजार गुना बिजली बिल बढ़ाया
बसंत ने बताया कि पिछले माह का बिजली बिल 1400 रुपये था। लेकिन इस बार सीधे 28 हजार गुना बिजली बिल बढ़ गया। बिजली विभाग की ओर से भेजे गए मैसेज में उन्हें 24 जुलाई तक छूट के साथ बिल जमा करने को कहा गया है। तय अवधि तक बिल जमा करने पर उन्हें करीब 2.84 लाख की छूट देने की बात कही है।

मीटर रीडिंग सही से नहीं लेते कर्मचारी
सेक्टर-122 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि विद्युत निगम की तरफ से मीटर रीडिंग सही नहीं ली जाती है। इसलिए अनाप-शनाप बिजली बिल भेज देते हैं। बता दें कि सेक्टर में पहले भी गलत बिल आते रहे हैं। इसके बाद उपभोक्ता को ही बिल सही कराने के लिए विद्युत निगम के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी विद्युत निगम व्यवस्था को दुरूस्त नहीं कर रहा है।

By Super Admin | July 19, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सिटी चौक पर लगाया जाम

इन दिनों भीषण गर्मी से लोग बेहद परेशान हैं। हालांकि देश के कुछ हिस्सों में बारिश से लोगों को सुकून मिला है। भीषण गर्मी में अगर बिजली सही तरीके न मिले, तो ये समस्या काफी विकराल हो जाती है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिजली की समस्या को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। बिजली कटौती की समस्या से परेशान होकर बुधवार को ग्रामीणों ने बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी चौक पर जाम लगा दिया। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया।

गौर सिटी चौक पर लगा भीषण जाम

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी चौक पर भीषण जाम की स्थिती देखने को मिली। जहां पर बिजली समस्या से नाराज लोगों ने जाम लिया गया। जिससे वहां से गुजरने वालों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें नोएडा में कांग्रेसियों का अनुराग ठाकुर के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंकने की कोशिश के बीच राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग

बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिजली की समस्या को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। इटेडा गांव में उसके आसपास के गांव में बिजली कटौती को लेकर लोगों में नाराजगी है। जिसके बाद बुधवार को गौर सिटी चौक के पास ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम लगाने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सही तरीके से बिजली नही दी जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस

सही तरीके से बिजली न मिलने के बाद परेशान होकर ग्रामीणों ने गौर सिटी चौक पर जाम लगा दिया। साथ ही ग्रामीणों ने इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस को जैसे ही ये सूचना मिली, बड़ी संख्या में पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिती संभालने की कोशिश की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और अपनी समस्या की वजह से बाधित हो रहे आवागमन को गलत बताया। जिसपर ग्रामीणों की ओर तर्क दिया गया कि बिजली को लेकर उनके साथ भी गलत हो रहा है।

बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जाम को खुलवा दिया गया है। सभी को समझा दिया गया है। शांति व्यवस्था मौके पर बनी हुई है।

By Super Admin | July 31, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1