नोएडा से एक बार फिर से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां पर रेलवे के रिटायर जीएम को 24 घंटो तक डिजिटल अरेस्ट करके, उससे 52 लाख रुपए की ठगी की गई है। रिटायर जीएम से दाऊद के साथ कनेक्शन और मनी लांड्रिंग केस में फसाने के नाम पर ये ठगी की गई है।
वीडियो कॉल पर दिखे साइबर ठग पुलिस वर्दी मे थे
नोएडा से एक बार फिर से डिजिटल अरेस्ट करके लाखों उड़ाने का मामला सामने आया है। रेलवे से रिटायर प्रमोद कुमार, जोकि सेक्टर 76 के रहने वाले हैं। उन्होंने साइबर क्राइम थाने मे FIR दर्ज कराई है। दायर एफआईआर में बताया गया है कि उनकी इन ठगों से वीडियो कॉल के जरिए बात हुई थी, वीडियो कॉल के दौरान साइबर ठग पुलिस की वर्दी मे मौजूद थे।
साइबर जलसाजो ने रेलवे जीएम को सोने तक नहीं दिया गया
इस बार के मामले में दायर एफआई के मुताबकि, इन डिजिटल ठगों ने ताईबान भेजे जाने वाले कोरियर मे ड्रग्स, 4 पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड और कुछ कपड़े होने और दाऊद इब्राहिम से संबंध होने और मनी लांड्रिंग केस में फसाने की धमकी देकर ठगी की है।
लगातार आ रहे डिटिटल अरेस्ट के मामले
इन दिनों लगातार डिजिटल अरेस्ट करने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में महज दो दिन पहले रिटायर मेजर जनरल से 37 लाख रुपए ठगे थे। उस केस में भी कोरियर में ड्रग्स की बात की थी। तब पुलिस ने बताया था कि इन दिनों नाइजीरियन ग्रुप एक्टिव हो गए हैं। जिसके बाद से लगातार ये मामले सामने आ रहे है। इसमें ये डिजिटल ठग रिटायर अधिकारियों, डाक्टरों और इंजीनियरों को निशाना बना रहे है।
इस साल आ चुके 6 मामले सामने
जानकारी के मुताबिक, इस साल 6 डिजिटल ठगी के मामले सामने आ चुके हैं, जिनसे करोड़ 70 लाख रुपए ठगे गए हैं। ये लोग खुद को पुलिस और इनकम टेक्स अधिकारी बता कर आरोपी को अपने अंडर लेते हैं। इसके बाद ड्रग्स से लेकर दाऊद कनेक्शन की बात कहते हैं। अब आपको इस साल के 6 मामलों के बारे में बताते हैं...
फ़रवरी मे युवती को डिजिटल अरेस्ट कर 11 लाख की ठगी..
मार्च मे महिला इंजीनियर को 8 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 3.75 लाख ठगे
अप्रैल मे बहुराष्ट्रीय कंपनी के सीनियर अधिकारी को मनी लोडिंग केस में फसाने के नाम पर 22 लाख की ठगी
10 मई मे महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख की ठगी
14 मई को सेवानिवृत मेजर जनरल को डिजिटल अरेस्ट पर 37 लाख ठगे
15 मई को सेवानिवृत रेलवे जीएम को 24 घंटो तक डिजिटल अरेस्ट कर 52 लाख ठगे
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024