सोशल मीडिया पर व्यूज के युवा इस कदर दीवाने हो गए हैं कि जिंदगी को खतरे में डालकर स्टंट करने से भी पीछे नहीं रहते हैं। सड़क पर आए दिन स्टंट करते युवाओं के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो ग्रेटर नोएडा के एक युवक का भी वायरल है, जिसके वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 38 हजार का चालान काटा है।
स्पीड में दिखाया स्टंट, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सागर गुर्जर नाम से बने अकाउंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें युवक तेज कार पर स्टंट करता दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान लिया।
ट्रैफिक पुलिस का काटा 38 हजार का चालान
वायरल वीडियो पर ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया है। ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने 38 हजार रुपए का चालान जां काटा है। रील बनाने और व्यूज की चाहत में युवकों में इन दिनों खुद की जिंदगी दांव पर लगाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। जिसपर ट्रैफिक नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाने के लिए हजारों के चालान भी काटे जाते हैं।
सोशल मीडिया पर रील्स का नशा ऐसा छाया हुआ है कि युवा सुरक्षा और नियम दोनों को ताक पर रखने के लिए तैयार हैं। नोएडा में रीलबाजों की करकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कई लोगों पर कार्यवाही और हजारों के चालान के बाद भी लगातार स्टंटबाजी के वीडियो सामने आते रहते हैं और इस बार को एक युवक ने हद ही कर दी, जब वो थाना परिसर से निकलते समय ऐसी रील बना रहा है, वो भी पुलिस को ‘चुनौती’ दे रही है।
13 सेकेंड में युवक ने पुलिस को दिखाया ठेंगा!
नोएडा में स्टंटबाजी के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। जिनपर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की जा रही है। लेकिन ये रीलबाजी का नशा उतरता नहीं दिख रहा है। सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक काले रंग की गाड़ी में युवक थाना नॉलेज पार्क परिसर के गेट से बाहर आ रहा है, और इस दौरान उसके बैकग्राउंड में थाने को लेते हुए स्वैग से रील बनाई।
ये भी पढ़ें: दबे पांव दरवाजा खोल बंदर हुआ किचन में दाखिल, महिला पर किया अटैक
‘कुत्ता खूंखार हो तो सुला दिया जाता है’
युवक के सिर चढ़े हौसले का अंदाजा वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रहे चुनौती पूर्ण लिरिक्स से लगाया जा सकता हैं। पुलिस चौकी के बाहर बने इस तरह के वीडियो को देख सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में बोल हैं...
"शेर अगर जितना भी शांत हो जंगल का राजा वही होता ह, कुत्ता कितना ही वफादार हो अगर वो खूंखार हो जाए उसको सुला दिया जाता है।"
कार सीज युवक हिरासत में
इस पूरे प्रकरण पर पुलिस ने तुंरत एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गाड़ी को सीज कर लिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बाकी की कार्यवाही जारी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024