Noida: तेज रफ्तार से जा रही निजी स्कूल की बस ने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। हादसा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 की है। जहां तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। जिसमें महिला घायल हो गई। हादसे में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें स्कूली बच्चे सवार थे। बस फलेदा से करौली बांगर की तरफ जा रही है, लेकिन फलेदा गांव से बाहर निकलते ही बस का पहिया गीली मिट्टी की वजह से साइड में धस गया। जिस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कुछ बच्चों को हल्की चोट आई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला। बच्चे को उपचार हेतु परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल भिजवा दिया गया है।
हादसे से बच्चों में फैली दहशत
बस पलटने के हादसे के बाद बच्चों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के दौरान बच्चे जोर-जोर से चीखने लगे। हादसे में कई बच्चों को चोट भी लगी है। स्थानीय निवासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रबूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब स्कूल बस तेज रफ्तार से जा रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर उठ रहे सवाल
हादसे के बाद सबसे पहला सवाल मुहर्रम की छुट्टी के बावजूद स्कूल खुला होने का है। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। पेरेट्स ने साफतौर पर कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में वो कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना को लेकर ग्रेटर नोएडा के एडशिनल डीसीपी अशोक शर्मा ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बुधवार को थाना रबूपुरा क्षेत्रांतर्गत गांव फलेदा से करौली बांगर की ओर जा रही निजी स्कूल की बस में स्कूली बच्चे सवार थे। बस गांव फलेदा से बाहर निकलते ही उसका एक पहिया गीली मिट्टी के कारण साइड में धस गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुछ बच्चों को हल्की चोटें आईं। एक बच्चे के सिर में चोट आई है और वह बड़ी करौली नगला कंचन का निवासी है। मौके पर स्थिति के साथ स्कूल प्रबंधक और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। शांति व्यवस्था बनी हुई है और बच्चों को उपचार के लिए उनके परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल भेजा गया है। बस को गड्ढे से निकालने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024