नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के बीच सदन में जाति पर हुए विवाद को लेकर अखिलेश यादव ने सत्ताधारी पार्टी पर जोरदार जुबानी हमला बोला। जिसके बाद अब कार्यकर्ताओं में भी विराध देखने को मिल रहा है। नोएडा में कार्यकर्ताओं द्वारा न सिर्फ विरोध देखने को मिला, बल्कि अनुराग ठाकुर का पुतला जलाने की भी कोशिश की गई। जिसे पुलिस ने रोका। वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद अनुराग ठाकुर पर ठोस कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भा सौंपा है।
नोएडा में अनुराग ठाकुर का पुतला फूंकने की कोशिश
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के बीच की बयान बाजी अब नोएडा पहुंच चुकी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ नोएडा में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर का पुतला फूंकने की कोशिश भी की गई। लेकिन पुतला दहन करने से पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया।
कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी की जाति पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर से माफी मांगने की मांग की। इसी के साथ ही कांग्रेसियों ने अनुराग ठाकुर पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहां की भाजपा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है। इसका उदाहरण अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाती को लेकर टिप्पणी करके साबित कर दिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024